BETUL कालेज चलो अभियान अंतर्गत महाविद्यालय स्टाफ द्वारा विगत दिनों में अपने आसपास के हायरसेकेंडरी स्कूलो का विजिट

Betul _ शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में शासन के निर्देशानुसार कालेज चलो अभियान अंतर्गत महाविद्यालय स्टाफ द्वारा विगत दिनों में अपने आसपास के सभी हायरसेकेंडरी स्कूलो का विजिट किया गया और वहां जाकर छात्रों को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत अपने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओ ,संसाधन की जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक संख्या में सभी छात्रों से प्रवेश प्रक्रिया के दौरान महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी का चयन करने का आह्वान किया।

Betul _ 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

साथ ही यह भी आह्वान किया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा उपरांत जब भी आपको समय मिलता है आप महाविद्यालय आकर महाविद्यालय का विजिट करें महाविद्यालय की सुविधाओं और संसाधनों का निरीक्षण करने की अपील की गई, इस अभियान अंतर्गत प्रो हेमंत निरापुरे एवं उनके सहयोगी श्री मोहित भोप्ते, श्रीमती भूमिका भोपते द्वारा शाहपुर हायर सेकेंडरी में छात्रों की काउंसलिंग की गई वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिसोदिया, प्रो हेमंत निरापूरे के साथ डॉ देवकृष्ण मगरदे , डॉ दामोदर झारे, प्रो भूपेंद्र पाटणकर एवं प्रो खेमराज महाजन द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में

छात्रों की काउंसलिंग की गई एवं कॉलेज चलो अभियान की जानकारी प्रदान की गई ,शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी घोड़ाडोंगरी में, डॉ यासमीन जिया, डॉ अनामिका वर्मा,प्रो निरापुरे एवं प्राचार्य डॉ सिसोदिया द्वारा छात्राओं को कालेज चलो अभियान अंतर्गत महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया गया ,उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरी में प्रो कौशल किशोर कुशवाहा , कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी प्रो राकेश सिसोदिया प्रो हेमन्त निरापुरे, प्राचार्य सिसोदिया जी द्वारा छात्रों से संवाद किया गया ,

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जुवाड़ी में प्रथम विजिट में डॉ साहेबराव झरवड़े एवं डॉ अजय चौबे द्वारा तथा द्वितीय विजिट में प्रो निरापुरे डॉ देवकृष्ण मगरदे एवं प्रो पाटणकर द्वारा जाकर छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद किया गया साथ ही सभी के कांटेक्ट नंबर भी रिसीव किए गए l इस अभियान में महाविद्यालय स्टाफ से श्री सौरभ, श्री आकाश,श्री योगेश श्री प्रकाश झरबड़े श्री राम भगत यादव सहित समस्त स्टाफ द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया l

apprehension : यहाँ भी हो सकता है इंदौर जैसा हादसा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.