घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीमपानी के आमगोहन गांव में कल गुरुवार दोपहर खेतों में गेहूं काट रहे किसान पर तेंदुए ने हमला किया था ।
इस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे वन कर्मी भी तेंदुए के द्वारा हमला करने के कारण घायल हो गए थे। उसके बाद ड्रोन से तेंदुए की खोजबीन करने के प्रयास हुए लेकिन ड्रोन की नजर में भी तेंदुआ नहीं आ पाया।
उसके बाद ग्रामीणों ने जब खोजबीन की तो तेंदुआ को एक जामुन के पेड़ पर चढ़कर बैठा हुआ देखा गया । इस बीच फॉरेस्ट का रेस्क्यू दल भी घटनास्थल पर पहुंचा और तेंदुए के पेड़ से उतरने का इंतजार रात 12 बजे तक ग्रामीण एवं रेस्क्यू दल करता रहा ।
सुबह मिली जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में तेंदुआ पेड़ से उतरकर कहीं चला गया है । ऐसी स्थिति में तेंदुए को पकड़ने आई टीम भी वापस हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को आशंका है कि तेंदुआ आसपास ही होगा इससे लोगों में भय भी है।