Betul जिले मे 62 केंद्र पर होगी समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी
चिचोली विकासखंड मे 5 और घोड़ाडोंगरी विखं मे बनाए 07 उपार्जन केंद्र
*रबी विपणन वर्ष 2023 के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिला कलेक्टर ने बैतूल जिले के चार अनुविभागों में 62 उपार्जन केंद्रों का निर्धारण किया है । जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार इन सभी केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं और समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए मानव संसाधन और भौतिक सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।*
*कार्यालय कलेक्टर आपूर्ति शाखा बैतूल से जारी आदेश के अनुसार बैतूल जिले के बैतूल अनुविभाग के बैतूल विकासखंड में 9 और चिचोली विकासखंड में पांच उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह शाहपुर अनुविभाग के शाहपुर विकासखंड में पांच और घोड़ाडोंगरी विकासखंड में 7 , भैंसदेही अनुविभाग के भैसदेही विकास खंड में 4 भीमपुर विकासखंड में पांच एवं आठनेर विकासखंड में 7 , मुलताई अनु विभाग के प्रभात पट्टन विकासखंड में 6 आमला विकासखंड में आठ एवं मुलताई विकासखंड में 6 उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं खरीदी शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए गए हैं ।*
ऐतिहासिक एकता – भव्य जुलूस – उत्सव में झूमे नगरवासी
*चिचोली विकासखंड में पांच केंद्रों पर होगी खरीदी*
*चिचोली विकासखंड में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पांच उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं । इनमें से तीन स्व सहायता समूह को गेहूं उपार्जन की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक चिचोली क्षेत्र में विपणन सेवा सहकारी समिति द्वारा नीतिका वेयरहाउस जोगली मे गेहूं खरीदी की जाएगी । इसके अलावा प्राथमिक सहकारी समिति चिरापाटला द्वारा राजेंद्र वेयर हाउस चिरापाटला मे, जागृति आजीविका स्व सहायता समूह बीरपुर द्वारा ग्राम पंचायत परिसर बिगवा मे , गायत्री आजीविका स्व सहायता समूह हरदू द्वारा मनरेगा प्लेटफार्म चूना हजूरी मे और मां बीजासन आजीविका स्व सहायता समूह मलाजपुर द्वारा सामूहिक भवन मलासपुर मे किसानों से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जाएगा।*
तेंदुआ को पकड़ने रेस्क्यू टीम पहुंची : देखे वीडियो