ट्रायबल रेड बैतूल और ट्रायबल ब्लू नर्मदापुरम सीनियर टीमों के बीच अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पर मैच
सारनी। जिसमें आईएफसीए सारनी के कोच मुकेश भालेकर द्वारा बताया गया कि आज सारनी के श्री अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा पर ट्रायबल रेड बैतूल में और ट्रायबल ब्लू नर्मदापुरम सीनियर टीमों के बीच 15-15 ओवरों का फ्रेंडली मैच खेला गया।जिसमें नर्मदापुरम टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें नर्मदापुरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ,15 ओवर भी नहीं खेल पाई । और मात्र 142 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
बैतूलl की ओर से विकास ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट और 25 बॉल पर 50 रन की मदद से नाबाद अर्धशतक पारी खेलकर अपनी टीम बैतूल को को 7 विकेट से विजय बनाया। जिसमें नर्मदापुरम के कप्तान नर्मदापुरम शिक्षा अधिकारी डिप्टी कमिश्नर संभागीय उपयुक्त ,द्वारा मैन आफ द मैच विकास और बैतूल टीम विजेता रही और नर्मदापुरम टीम उपविजेता दोनों टीम को पुरस्कृत किया गया, और बैतूल जिले के जन आदर्श स्पोर्टस क्लब के संरक्षक जीपी सिंह , और गवर्नमेंट शिक्षा स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे ।
जिसमें सुनील चौधरी, रमा पवार, अवधेश बरडे प्रिंसिपल सारणी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एच. रघुवंशी ,अमिता रावत कन्या विद्यालय पाथाखेड़ा, शंकर भंडारे, खुशीलाला पवार, प्रदीप पंडाग्रे अम्पेयर की भूमिका थी lऔर सभी ने मिलकर आईएफसी एकेडमी के युवा खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सबको शुभकामनाएं दी।