जन्मदिन के अवसर स्वाधार ग्रह की महिलाओं को कूलर भेंट किया । निशा बांगरे जी का स्वाधार ग्रह में यह

 स्वाधार ग्रह की स्वच्छता तथा महिलाओं में यहां रहते हुए अधिकारी बनने की लगन देख कर प्रशंसा जाहिर की उन्होंने कहा स्वाधार ग्रह में सभी निवासरत महिलाओं से मिलकर अच्छा लगा श्रीमति भारती अग्रवाल जी द्वारा इस संस्था का सुचारू संचालन किया जा रहा है। संस्था की दिनचर्या तथा कार्यशैली निश्चित तौर पर व्यक्तित्व को एक नया आयाम देगा।

आज ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र में राज्य समाज कल्याण बोर्ड भोपाल के सचिव पीयूष खारे एवं सयुक्त संचालक अधिकारी महिला बाल विकास बैतूल से संजय जैन द्वारा निरीक्षण किया इस दौरान दोनों काउंसलर श्रीमति शबनम शेख व कविता कवडे एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान काउंसलरों को सुझाव दिया की सभी शासकीय और प्राइवेट कॉलेज एवं स्कूल में जाकर बच्चो से चर्चा करे कुछ बच्चे मानसिक एवं शरारिक रूप से डिस्प्रेशन में रहते है

कुछ माता पिता अपने बच्चों पर ज्यादा प्रेसर डालते है जिस वजह से बच्चे डिप्रेशन का शिकार होकर गलत कदम उठा लेते है। इसी के साथ दोनो काउंसलर ने कहा की हम स्कूल और कॉलेज में जाकर इस गतिविधि को पूर्ण करेगे और जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे ।

ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार ग्रह में छतरपुर एस डी एम निशा बांगरे ने अपने जन्मदिन को ग्राम भारती स्वधार ग्रह में मनाया इसके लिए संस्था और स्वाधार हितग्राहियों ने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर स्वाधार ग्रह की महिलाओं को कूलर भेंट किया । निशा बांगरे जी का स्वाधार ग्रह में यह दूसरा दौरा था। इस दौरान यहां निवासरत महिलाओं और बच्चो से चर्चा की तथा उनकी समस्या जानी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.