चांदी की मूर्ति व पगड़ी के साथ दी जा गई बधाईयाँ

शहीद मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया सम्मानित

ठाणे (महाराष्ट्र) गटई चर्मकार समाज कामगार संगठन के तत्वावधान में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की जयंती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती महाराष्ट्र में प्रथम बार भीम शक्ति एवं शिव शक्ति मेला के रूप में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र कबाडे थे। वहीं अतिथि के रूप में संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर व मीडिया प्रभारी मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल रहे।

जो कि मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार के सुपौत्र है। जिन्हें महाराष्ट्र के संगठन के द्वारा आमंत्रित कर सम्मानित किया गया कि वह चर्मकार समाज के वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र है। जिनका परिवार देश की आजादी से आज तक अपने शूरवीर मनीराम अहिरवार जी जिन्होंने महात्मा गांधी जी के आवाहन पर अपनी जान की बाजी लगा कर स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और उन्हें परास्त कर गांव से खदेड़ दिया था।

निजी सोनोग्राफी सेंटर पर मिलेगा निशुल्क सोनोग्राफी कराने का लाभ – रोज 5 लोगों की होगी निशुल्क सोनोग्राफी : जाने कैसे

ऐसे महान बलिदानी महापुरुषों अनुसूचित जाति के थे। जिन्हें संगठन संस्थापक /अध्यक्ष श्री राजा भाऊ चव्हाण जी ने वीआईपी पगड़ी बंधकर चमार गौरव से नवाजा गया। तथा कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की चांदी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मध्यप्रदेश के संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी के अनुयायियों की उपस्थिति थी। जिन्होंने नारे लगा कर मांग की है कि आजादी के आन्दोलन में योगदान देने वाले वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को शहीद दर्जा दिलाने दिया जाये और

आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने बैतूल जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया : परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया

उनके परिवार के उत्तराधिकारी मूलचन्द मेधोनिया को सम्मानित किया जाये। सरकार के द्वारा की जा रही अनदेखी की सर्वत्र निंदा की जा रही है। वहीं कहा जा रहा है कि अब तक की जो भी सरकारें रही उन्होंने चमार जाति के वीर शहीद, सेनानियों को सम्मान न देकर अन्याय किया है। महाराष्ट्र की चमार जाति के लोगों ने सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया है कि यदि हमारे मध्यप्रदेश के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा नहीं दिया तो

स्वैच्छिक संगठनों नवांकुर संस्था का राज्य स्तरीय सम्मेलन जंबूरी मैदान भोपाल में

सरकारों के विरुद्ध समूची चमार जाति देश में अभियान चला कर उन्हें सम्मान दिलाने की पहल करेगें। सम्मेलन में सामाजिक लोगों के द्वारा आशा व्यक्त की है कि 4 अप्रैल 2023 को दिल्ली में आयोजित प्रथम चमार अधिवेशन के अवसर पर अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की भी मांग उठाई जायेगी। मूलचन्द मेधोनिया के सम्मानित होने पर श्री कलीराम अहिरवार जी, श्री अशोक चिंतामण जी, श्री राजू मालवीय जी,

ऐसा भी होता है तीन ट्रक की टक्कर 3 लोग घायल

श्री महेश नंदमेहर जी, श्री महेश अहिरवार जी, श्री संतोष चौधरी जी, श्री विक्रम चौधरी जी, श्री मुकेश अहिरवार जी, श्री चन्दभान खेमरे जी, श्री कौशल प्रसाद अहिरवार जी इत्यादि सामाजिक लोगों ने मूलचन्द मेधोनिया को सम्मानित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। तथा मध्यप्रदेश सरकार से मांग की है कि आजादी के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाये।

गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.