आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत – एक भैंस की मौत – एक व्यक्ति की मौत और एक महिला ने लगाई फांसी
Betul news _ मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर ब्लॉक के पावरझंडा ग्राम पंचायत के जामुनढाना में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश इस दौरान गिरी बिजली के कारण 32 बकरियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छेलाल के खेत में बकरियां चल रही थी तभी अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण तेज हवाएं चलने लगी और बारिश होने लगी । बारिश से बचने के लिए बकरियां महुआ के पेड़ के पास खड़ी हो गई ।
तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण बकरियों की मौत हो गई। तहसीलदार शाहपुर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया है। घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने के कारण क्षेत्र के गोलाई बुजुर्ग में जानवर चरा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि गोलाई बुजुर्ग निवासी विष्णु मर्सकोले उम्र 60 वर्ष अपने गांव के पास के जंगल में जानवर चरा रहा था ।दोपहर 3 बजे के करीब बिजली गिरने के कारण उसकी मौत हो गई । जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
गोलाई बुजुर्ग में ही किसान अशोक पिता ज्ञानी की भेस आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत हो गई ।पुनर्वास क्षेत्र चोपना के तवाकाठी ग्राम में एक 27 वर्षीय महिला निशा मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तेज हवाओं के साथ करीब 30 मिनट तक जोरदार बारिश हुई बेमौसम बारिश होने से जहां फसलों को नुकसान हुआ