रोजगार सहायक ज्ञापन सौंपकर गये सामूहिक अवकाश पर – 20 सेअनिश्चितकालीन हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

अपनी मांगों को लेकर रोजगार सहायक संघ ने मंगलवार को सामूहिक अवकाश सूचना पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश इंदौरकर को सौंपा जिसमें 18 मार्च तक विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी गई अवकाश अवधि तक मांगे पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही गई

पार्टी ने बड़ी जवाबदारी देते हुए आकांक्षी विधानसभा जुन्नारदेव का प्रभारी बनाया है। यह नियुक्ति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा
रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश मन्नासे ने बताया कि मध्य प्रदेश सहायक सचिव महासंघ ने निर्णय लिया है कि जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितीकरण अथवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष 90% तक लागू किया जाने स्थानांतरण नीति लागू किए जाने आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 500000 अनुकंपा नियुक्ति के साथ दी जाने सहित अन्य मांगों को लेकर क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत की गई है

पहले चरण में 13 मार्च से 18 मार्च तक रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर होंगे मांगे पूरी नहीं होने पर 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ होगी ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान दिलीप यादव, नारायण, धरम सिंग,मुकेश यादव,भूपेंद्र राठौर,अरविंद मंडल,तुलसा, फूलवती,अंशु महेश खेरवा अनिल चौरे बबलू रावते जेत लाल यादव गणेश यादव गुलाब यादवसहित बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित थे

ऑटो एम्बुलेंस चालक नीलेश चौधरी ने 52 दुर्घटनाओं में 64 घायलों एवं 5 शवों का परिवहन जिला अस्पताल तक किया

मांगे हैं जायज होनी चाहिए पूरी हम हैं साथ- जनपद अध्यक्ष
रोजगार सहायक संघ ने अपनी मांगों को लेकर जनपद अध्यक्ष राहुल उईके को भी समर्थन की अपेक्षा व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष राहुल उईके ने अपना समर्थन देने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी दिलाने की बात कही उन्होंने कहा कि

रोजगार सहायकों से योजनाओं के कार्यों के अलावा विभिन्न तरह के कार्य कराए जाते हैं और वेतन अल्प दिया जाता है जो उचित नहीं है हम रोजगार सहायक संघ को अपना समर्थन देते हैं और माननीय कमलनाथ जी को पत्र लिखकर पार्टी का समर्थन दिलाने का प्रयास करेंगे।।

मोबाइल से खुद भी कर सकते हैं ईकेवाईसी – जाने किन तरीकों से होगी ईकेवाईसी