गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा, बैतूल जिले के प्रत्येक पंचायत केंद्रो, में जन संपर्क, चोपाल बैठक, एवं कर पत्रक वितरण करते हुए जन जागरण का अभियान छेड़ा है, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को नया भारत के उदय का आगमन ग्राम संस्कृति के स्वयंसेवक बता रहे हैं, पंडित वीरेंद्र बिल गैया विभिन्न महापुरुषों के उद्घोष वाक्यों से स्पष्ट बता रहे हैं चाहे वह विवेकानंद की भविष्यवाणी हो कि मैं देख रहा हूं भारत माता पुनः अपने उच्च सिंहासन पर विराजमान होकर दुनिया का मार्गदर्शन कर रही है,
RAISEN में देर रात बस और ट्रैक्टर-ट्राली का एक्सिडेंट हो जाने जाने से 22 घायल
महर्षि अरविंद जिन्होंने कहा भारत का उदय निश्चित होगा, या युग ऋषि पंडित श्री राम आचार्य शर्मा जी ने 21वीं शताब्दी को उज्जवल भविष्य की घोषणा की, और भी अनेक महापुरुषों की भविष्यवाणियों का उदाहरण देते हुए, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को, भगवान का अंश अवतार , बताते हुऐ गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांत संगठन मंत्री, पंडित वीरेंद्र बिलगेईया ने कहा कि, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 के कलंक को हटाकर,
भारत माता के मुकुट, जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करते हुए संपूर्ण भारत से आतंकवाद का खात्मा करते हुए, कोरोना जैसी आपदा विपत्ति में , संपूर्ण विश्व की सहायता करते हुए भारत को सुरक्षित माननीय मोदी जी ने निकाला, किसान सम्मान निधि आयुष्मान भारत से स्वस्थ भारत ,₹500000 तक का मुफ्त इलाज जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाइयां, हमारी प्राचीन अद्भुत और निराली गौरव मई संस्कृति ऋषि मुनियों की थाती योग को विश्व में स्थापित करते हुए योग दिवस के रूप में गौरवान्वित करना, संपूर्ण भारत में नवाचार कर रहे, परिश्रम और लगन के माध्यम से समाज कल्याण में लगे हुए बंधुओं की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत करना उन्हें सम्मानित करना,
7
सबका साथ सबका विकास के आधार पर जाति ,पंथ, धर्म, बिरादरी से ऊपर उठकर केवल भारत माता के वैभव के लिए अहर्निश लगे हुए माननीय नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त कर ग्राम ग्राम, में गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के घोषवाक्य चले ग्राम की ओर ,चले प्रकृति की ओर , चले गाय की और को चरितार्थ करते हुए ध्यान, प्रभात कीर्तन के साथ पांच दिवसीय सत्यनारायण कथा के माध्यम से , प्रकृति चिकित्सा ,योग ,स्वच्छता, का संदेश पहुंचाते हुए जागृत आत्माओं से सहयोग की अपेक्षा भी कर रहे हैं
आप अपने ग्रामों में भी पांच दिवसीय सत्यनारायण कथा हेतु संपर्क कर सकते हैं, कथा के माध्यम से प्रभात कीर्तन ग्राम स्वच्छता योग का प्रशिक्षण भी गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वधान में संपन्न किया जा रहा है विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं9425005936
आज नहीं जलेगा इन परिवारों के घरों में चूल्हा