तहसीलदार और टीआई को सोपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन ,एलआईसी ऑफिस के सामने कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
नरेंद्र महतो ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
बगडोना नेशनल हाईवे स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने अदानी ग्रुप पर शेयर घोटाले का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे , नेता घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र महतो कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर सहित कांग्रेस पदाधिकारि मौजूद थे । इसके साथ ही निवेशकों के पैसे को सुरक्षित रखने और कंपनी को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेन-देन की जांच संसदीय पैनल या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराने की मांग की है।
ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे नुमाइंदों के द्वारा जनता की लूट का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एलआईसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है। सरकार से मांग है कि जो भी इन्वेस्टर जो निवेशक हैं उनका पाई पाई वापस कराया जाए, जिससे गरीब आदमी का नुकसान नहीं हो।
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भगवान जवारे ने कहा कि अदानी समूह में जो शेयर घोटाला हुआ है उसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश के आम नागरिक हैं जिसने अपनी मेहनत की कमाई एलआईसी में लगा रखी है। एलआईसी पब्लिक सेक्टर की वह कंपनी है जिसकी जड़ें बहुत मजबूत थीं। देश के इतिहास में पहली बार उसकी जड़ों को खोखला करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर ने कहा हमें करोड़ों उन पॉलिसी धारकों की चिंता है जिनकी आधे से ज्यादा शेयर वैल्यू आधी रह गई है जो बोनस एलआईसी को दिया जाता था वह प्रभावित हुआ है इस तरह आम आदमी को नुकसान हुआ है।
कांग्रेसी नेता नन्दकिशोर उइके ने कहा 80 हजार करोड़ का निवेश अदानी समूह में है जब दुनिया में अदानी समूह के शेयर आधे से कम रह गए हैं यह बड़ी चिंता की बात है अब लोगों का पैसा कैसे वसूल होगा। हम इसकी जांच की मांग कर रहे हैं इसी को लेकर आज हमने धरना दिया है।
घोड़ाडोंगरी के कांग्रेसी करेंगे भोपाल में प्रदर्शन