News_ sarni : स्थानीय ठेका श्रमिकों में रोष मुख्य अभियंता म.प्र. पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड को सौंपा गया ज्ञापन

आशीष उघड़े

News_ sarni :श्रमिकों की समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड सारणी में लोकनाथ इन्फास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड का विभिन्न कार्यों का ठेका है किन्तु कंपनी द्वारा जनरेटिंग कम्पनी से जो अनुबंध हुआ है उसके अनुसार श्रमिकों को नियोजित नहीं किया जा रहा है तथा कार्य करने वाले श्रमिकों के साथ अधिनियम अनुसार कार्य सम्पादित नहीं किया जा रहा है

जिसके कारण स्थानीय ठेका श्रमिकों में रोष व्याप्त है और लगातार कम्पनी के श्रम अधिकारी तथा मुख्य अभियंता के ध्यान में भी बात लायी जा रही है व श्रम अधिकारी जिला बैतूल को भी ठेका श्रमिकों द्वारा लगातार समस्या के समाधान हेतु आवेदन निवेदन किया जा रहा किंतु कंपनी के अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्रमिकों निम्नांकित मांग है

ठेकेदार ने काम करा लिया नहीं दी मजदूरी तो श्रम विभाग ने दिलाई

1. लोकनाथ कम्पनी का पावर जनरेटिंग कम्पनी से अनुबंध कुशल श्रमिक प्रदाय करने का किन्तु कम्पनी द्वारा पावर जनरेटिंग कम्पनी से कुशल श्रमिक के आधार पर राशि प्राप्त कर श्रमिकों को अकुशल श्रमिक का भुगतान किया जा रहा है जो कि अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन है। श्रमिक संघ लगातार मांग कर रहा है कि उन्हें कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाये।

2. श्रमिकों को श्रम अधिनियम अनुसार अवकाश की पात्रता प्रदाय की जाये।

3. श्रमिकों को श्रम अधिनियम अनुसार प्रदाय होने वाले सभी अनुलाभ प्रदाय किये जाये।

4. श्रमिकों को जिस पद पर जिस कार्य हेतु नियुक्त किया गया उसी अनुसार कार्य सम्पादित कराया जाए

बैतूल जिले में बड़ी कार्यवाही 23 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज

उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री हरिओम कुशवाहा ने बताया की इन समस्याओं के संबंध में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमान मधुकर सावले जी के संज्ञान में लाकर शीघ्र ही ऊर्जा मंत्री से चर्चा की जाएगी इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे जिला उपाध्यक्ष राकेश नामदेव सहित संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे

अग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.