होली जीवन का उत्‍सव उपराष्‍ट्रपति, सभी के जीवन में खुशियों और उत्साह के रंग हमेशा भरे रहें।प्रधानमंत्री, खुशियों का गुलाल उड़े,स्नेह की वर्षा हो। हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो। मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कामना की कि सभी के जीवन में खुशियों और उत्साह के रंग हमेशा भरे रहें। 

होली जीवन का उत्‍सव

 उपराष्‍ट्रपति उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने होली को जीवन का उत्‍सव बताया है। उन्‍होंने कहा है कि होली के रंग देश की समृद्ध संस्‍कृति और विविधता की याद दिलाते हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दी शुभकामनाएं

खुशियों का गुलाल उड़े,स्नेह की वर्षा हो।
हर हृदय में सद्भाव का भाव गुंजित हो।

सौहार्द के आकाश में बांसुरी की मीठी धुन हो।
रंगों को भी प्रेम के रंग में रंग दें, ऐसी होली हो।

आपको #होली की हार्दिक बधाई।

यह पर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि, आनंद के नए रंग घोले, यही कामना करता हूं।

रंगों का त्यौहार होली आज देश भर में उल्‍लास और उमंग के साथ मनाई जा रही है, यात्रियों की सुविधा के लिए 196 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय

होली आज देश भर में उल्‍लास और उमंग के साथ मनाई जा रही है। यह पर्व वसंत के आगमन और बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर बधाइयों और मिठाइयों का सिलसिला जारी है और लोग एक-दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। देशभर में, लोगों में मस्‍ती का सुरूर है और वे गीत-संगीत की थाप पर नृत्‍य करते देखे जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा
 

रेलवे होली के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 196 विशेष रेलगाड़ियों के 491 फेरे चला रहा है। ये रेलगाड़ियां दिल्ली-पटना, गोरखपुर-मुम्बई, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा और पुणे-दानापुर सहित देश के प्रमुख शहरों को रेलमार्गों से जोड़ रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल सुरक्षा बल ने प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की है।

आज अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी की समाज मे सिथति को दर्शाती प्रवीण अग्रवाल की यह रचना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.