राहुल उइके घोड़ाडोंगरी जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने बताया की भाजपा द्वारा गांव गांव निकाली जा रही विकास यात्रा से क्षेत्र वासियो को बहुत भारी परेशानी और समस्याऐ हो रही है! इधर भाजपा के कार्यकर्ता तहसीलदार और जनपद सी ई ओ को साथ लेकर गांव गांव उस विकास की यात्रा निकाल रहें है जो कभी हुआ ही नहीं और इधर विकासखंड मुख्यालय पर अधिकारी मौजूद ही नहीं रहते ।
Betul _ Shahpur : वन ग्राम बरेठा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
जिससे क्षेत्र की जनता के कार्य समय पर नहीं हो पाते मुख़्यमंत्री कन्यादान योजना के अनेक पात्र जोड़े जनपद सी ई ओ के मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने के कारण विवाह सम्मेलन मे आवेदन नहीं कर पाए और इसी कारण से शासन की योजना के लाभ से वंचित रह गये।
ऐसे ही तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार और पटवारी के उपस्थित नहीं रहने के कारण अनेकों कठनाईयो और परेशानीयों से जूझना पड़ रहा है। जबकि भाजपा पार्टी का यह एक प्रकार से व्यक्तिगत कार्यक्रम है वहाँ शासकीय सेवकों और अधिकारीयों का क्या काम है।
मुख्यमंत्री बोले थोड़ा सब्र रखें