Betul news _ किसानों की फसल को सूअर ने किया बर्बाद

Betul news रानीपुर। घोड़ाडोंगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सीताकामत के मयावाणी ग्राम के आधे दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 25 एकड़ में लगी मक्का बाड़ी की फसल को पिछले 1 सप्ताह से सूअर बर्बाद करने को भिड़ीं हुई है मयावाणी के किसान रामाधार बमनोटिया दिनेश बमनोटिया राकेश बढ़िया कमलेश चौरे डॉक्टर भगवान दास सिनोटिया जमुनादास बढ़िया एवं हीरा वाड़ी के किसान सीताराम पटेल ने बताया कि

हीरावाडी सड़क पर लगी उनकी मक्का बाड़ी को भी सूअर ने अत्यधिक बर्बाद कर (Pig ruined the crops of the farmers) नुकसान कर दी है लगभग 25 एकड़ में लगी मक्का बाड़ी को पिछले 1 सप्ताह से सूअर बर्बाद करने को भिडी हुई है किसानों ने बताया कि रात को जागली करने के पश्चात भीअपनी फसलों के बीच पटाखे जलाकर भी छोड़ते हैं परंतु उसके बाद भी सूअर उनकी मक्का बाड़ी को बर्बाद कर रही है किसानों ने इस बार रवि के सीजन में गेहूं चना ना वो कर मक्का की फसल लगाई थी

ताकि वह अच्छा मुनाफा कमा सके परंतु सूअरों के कारण में बेहद ज्यादा परेशान हो गए हैं अभी तक सारे किसानों की 50% से अधिक फसल को नुकसान हो चुका है किसानों ने यह भी बताया कि रोज रात्रि में जाकर उनके द्वारा पटाखा जला कर रेकी भी की जा रही है परंतु जंगली जानवर होने के कारण उनको जान का खतरा का भय भी बना रहता है उन्होंने शीघ्र ही अब किसानों ने शासन से उचित मुआवजे की मांग की हैजिन किसानों की फसलों को जंगली सूअर ने बर्बाद किया है

मुख्यमंत्री बोले थोड़ा सब्र रखें

वह तहसील कार्यालय में आकर आवेदन दे दे जांच कराकर उचित कार्रवाई की जावेगी अशोक डेहरिया तहसीलदार घोड़ाडोंगरीजिन किसानों की मक्का को जंगली सूअर ने बर्बाद की है वह तहसील कार्यालय जाकर आवेदन दे दे वहां से तहसीलदार महोदय पटवारी से जांच करा लेंगे रही बात हमारी तो संबंधित बिटगार्ड को भेजकर जांच करा लेंगे धनराज सोनारे डिप्टी रेंजर रानीपुर

मुख्यमंत्री बोले थोड़ा सब्र रखें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.