Betul sarni news _ जल जीवन मिशन परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक

 

जल जीवन मिशन परियोजना का  संचालन जिला बैतूल के 10 विकासखण्ड में किया जा रहा हैं पीएचईडी बैतूल के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री राजीव रंजन ठाकुर के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक  ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी में किया गया।

जिसमे 10 विकासखण्ड के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक में संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल जी द्वारा आज की बैठक में मुख्य चर्चा 5 फरवरी से वर्तमान तक होने वाली विकास यात्रा में की गई गतिविधियां पर की गई। श्रीमान भूपेंद्र मेनवे कार्यक्रम समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत स्थापित नल जल योजना से शत प्रतिशत नल जल योजना वाले प्रमाणीकरण करवाना एवं ग्राम पंचायत को हैंडओवर करवाना

एवं जलकर वसूली करवाना अंशदान राशि पर विशेष रूप से फोकस करने हेतु निर्देशित किया गया गत माह से लगभग 13 लाख 7 हजार रुपए अंशदान 300 ग्रामों से संग्रहित किया गया श्रीमति भारती अग्रवाल जी द्वारा कार्यकर्ताओं के कार्यों में जो सुधार की आवश्यकता है वह जानकारी दी गई। श्रीमान लीलाधर गडेकर जी द्वारा समस्त परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मध्यप्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 64वे जन्मदिन के अवसर पर पाथाखेड़ा वार्ड 28 में नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम भारती महिला मंडल के सदस्य, कार्यकर्ता एवं समूह की महिलाओं द्वारा सहभागिता की गई तथा 1 बजे से सारणी नगर पालिका में आयोजित लाडली बहना योजना के उदघाटन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद में भी सभी महिलाएं उपस्थित रही।

दस वर्ष पूर्ण हो चुके सभी आधार कार्ड में पीओए एवं पीओआई अपडेट कराना आवश्यक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.