Sarni news _ महिला बाल विकास विभाग एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने योजना के तहत फार्म भरने का तरीका सीखा

Sarni news। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानChief Minister Shivraj Singh Chouhan ने रविवार 5 मार्च 2023 को भोपाल से लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया। योजना के शुभारंभ का वर्चुअल प्रसारण किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल ऑफिसर्स क्लब में प्रसारण किया गया। इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के अलावा महिला बाल विकास विभाग एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने योजना के तहत फार्म भरने का तरीका सीखा।

नगर पालिका क्षेत्र के दोनों स्थलों पर कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 1 बजे से हुई। एलईडी एवं प्रोजेक्टर जैसे बड़े स्क्रीनों पर प्रसारण का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पासे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, {MLA Representative Ranjit Singh)सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोडे, गणेश महस्की, रोशनी संदीप झपाटे, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सुधा चंद्रा, प्रकाश शिवहरे, जगन्नाथ डेहरिया, जीपी सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, भारती अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

प्रसारण के तहत पाथाखेड़ा के ऑफिसर्स क्लब एवं सारनी में नपा कार्यालय में मौजूद में महिलाओं ने लाडली बहना योजना के फार्म जमा करने का तरीका एवं आवश्यक जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम में पार्षद छाया अतुलकर, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता मनीष घोटे, प्रवीण सोनी, शिवकली बबलू नरें, हरिता शांति पाल, इसरत बी, रूपलाल बेलवंशी, मनोज ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, मो. ताहीर अंसारी, महेंद्र भारती,

वंदना बबलू वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव घोटे, आकाश पंद्राम, संगीता धुर्वे, बेबी विझाडे, कविता राजेश पटैया, रेखा मायवाड, मनोज डेहरिया, आनंद पिटिश नागले, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, सरिता मनोज वागद्रे, नगर पालिका परिषद सारनी के उपयंत्री कमलेश पटेल, नितिन मीणा, भाजपा नेता विनय मदने, महेंद्र सराटकर, प्रकाश डेहरिया, राजेश पटैया, बबलू नरे, संदीप पाटे, राहुल कापसे, संजीत चौधरी, दिलीप झोड, सुनील पाटिल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Betul Ghoradongri News : अब गर्मी में नहीं होगी पानी की समस्या – नगर परिषद ने कराये 3 वार्डो में नलकूप खनन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.