Bhopal news _आखिर देश के प्रधानमंत्री इस संसद भवन का नाम किसके नाम की घोषणा करने वाले हैं

Bhopal news,
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 
_______________________

 

Bhopal news / ग्वालियर 4 मार्च, भारत की नए संसद भवन का नाम क्या हो इसके लिए प्रदेश के राजनीतिक दल अपने अपने रणनीति बनाने में लगे हुए हैं क्योंकि भारत की नई संसद का भवन बनकर तैयार हो चुका है और गलियारों में चर्चा हो रही है कि आखिर देश के प्रधानमंत्री इस संसद भवन का नाम किसके नाम की घोषणा करने वाले हैं भारत में सैकड़ों ऐसे नाम है जिनको लेकर हर एक के मन में हलचल मची हुई है हर कोई पार्टी चाहती है कि उनके आदर्श रहे महापुरुषों के नाम पर इस संसद भवन का नामकरण किया जाए

लेकिन प्रधानमंत्री जी इस संसद भवन का नाम ऐसे महापुरुष के नाम पर रखेंगे जिसकी पहचान देश में ही नहीं बल्कि विश्व में एक अलग तरह की पहचान होगी l इस नई संसद भवन का नाम डॉ बी आर अंबेडकर पार्लियामेंट रखे जाने के लिए अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ उदित राज एवं डॉक्टर ओम सुधा राष्ट्रीय महामंत्री के नेतृत्व में देश के तमाम समाजवादी सोच रखने वाले सर्वदलीय बुद्धिजीवियों राजनीतिक व्यक्तियों का गोलमेज सम्मेलन

अभी हाल में ही 8 फरवरी 23 को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया इसके बाद 11 और 12 फरवरी को परिसंघ से जुड़े देश के पदाधिकारियों बुद्धिजीवियों का दो दिवसीय गोलमेज सम्मेलन नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया इस दो दिवसीय चिंतन मनन शिविर में यह बात निकल कर आई और उसका प्रस्ताव भी पारित किया गया कि नई संसद भवन डॉक्टर बी आर अंबेडकर के नाम से हो l तमिलनाडु देश का पहला राज्य रहा जिसकी विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर भारत की नई संसद भवन का नाम

डॉ बी आर अंबेडकर किए जाने के लिए देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी को भेजा गया परिसंघ के दो दिवसीय नई दिल्ली के गोलमेज सम्मेलन में यह भी तय किया गया कि परिसंघ पूरे देश में गोलमेज सम्मेलनों का आयोजन कर इस बात का जनसमर्थन प्राप्त करेगा l इसी तारतम्य मध्यप्रदेश में गोलमेज सम्मेलन प्रदेश की राजधानी के अलावा उज्जैन, सागर, जबलपुर,सिंगरौली, मुरैना, नरसिंहपुर, गुना, अशोकनगर, आदि सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं

मध्यप्रदेश में जबलपुर सागर उज्जैन के बाद 19 फरवरी को गालव ऋषि की नगरी ग्वालियर में आयोजित हो रहा है इस आयोजन में जिले के प्रबुद्ध जनों लेखक पत्रकार प्रोफेसर चिंतक विचारक पक्ष विपक्ष और सामाजिक संगठनों के प्रबुद्ध और जागरूक लोगों को इस गोल में सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है इसके अतिरिक्त परिसंघ मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर एआर सिंह और प्रदेश महासचिव नरेंद्र चौधरी एवं प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य मध्य प्रदेश के 230 विधायकों को रजिस्टर्ड पत्र भेज कर मध्यप्रदेश की विधानसभा में भारत की नई संसद भवन का

नाम डॉ बी आर अंबेडकर का प्रस्ताव पारित कराने हेतु उनसे अनुरोध किया गया है परिसंघ के पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में माननीय विधायक गणों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगा है जिस पर माननीय विधायक गणों द्वारा परिसंघ की बात का समर्थन करते हुए विधानसभा में बात रखने की रखने का आश्वासन परिसंघ के पदाधिकारियों को मिला है l परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजी ए आर सिंह, अनिल गोलाइत, आरती भगौरिया, अजय झारिया, आर एन ठाकुर, बसंत खरे, जे पी नन्हड बौद्ध, एड.जयंती लाल जाटव, देवेंद्र मेढेकर,दशरथ अहिरवार, अजब सिंह, इंजी आशीष रायपुरिया, डॉ पी डी महंत, जी पी अहिरवार, एड बी एल हरोड,

आर एल साकेत, श्याम लाल दोहरिया,लक्ष्मण सिंह सिलोटे, डॉ के के बच्चन, जी पी अहिरवार, डॉ पी डी महंत, ए के शाक्यवार, ओम प्रकाश अहिरवार,राज वीर अग्निहोत्री,डॉ राज कुमार अहिरवार, दीपक वंशकार, इंजी विद्या भूषण,के बी दोहरे, तरुण राजोरिया, बाल कुमारी, जे के मालवीय, चुन्नी लाल परमार,नरेंद्र नरबरिया,डॉ अशोक मेहरा,संजीव घावरी, ब्रह्म दास सूर्यवंशी, एस बी रमन, राजेंद्र कापसे, बालकुमारी, आशीष कोरी, सीएल उपाध्याय, डॉ वीर सिंह खरे, हीरालाल चौधरी, लखन लाल अहिरवार, प्रद्युमन, रघुनाथ पोखरबाल, रामविलास मिथलेश सियाराम अहिरवार,विजय कॉल, विष्णु प्रसाद मालवीय, रमेश परिहार, इंजी राहुल बौद्ध,महेश रत्नाकर,विक्रम अहिरवार,जितेंद्र कासोटिया,,

रमन अंब ,धर्मेंद्र सिंह सगर , शैलेंद्र सिंह उचाड़िया, मुकेश सिंघानिया,बलवंत मिलन , सुधीर कुमार, जिमी नरवरिया, सुधीर कुमार जाटव, विक्रम अहिरवार , भारत सिंह खन्ना, धीर सिंह कनेरिया, एम एस मरैया, सुरेश यादव, श्रीमती सुनीता राजोरिया, कुमारी प्रमिला चंदेरिया, श्रीमती सुष्मिता चौधरी ,अशोक राजोरिया, रॉबिन माने, मुकेश जयंत, रामबाबू बंशकार, लक्ष्मीनारायण माने, दारा सिंह कटारे, अमर सिंह पालिया,

दस वर्ष पूर्ण हो चुके सभी आधार कार्ड में पीओए एवं पीओआई अपडेट कराना आवश्यक

गंगाराम चौधरी, बृजेश राजे, राजेंद्र प्रसाद जाटव, राजेंद्र पक्षबार, अमर सिंह मौर्य, धीर सिंह कनेरिया, धन सिंह गौतम, हरबिलास इंदौरिया, पीसी बिजोलिया, दीपक दिनकर, मनीष दोहरे, मनीष कनोजिया, राम रतन जाटव, जी पी आर्य,आदि ने प्रदेश के सभी माननीय विधायक गणों से अपील की है कि वह नई संसद भवन का नाम डॉक्टर बी आर अंबेडकर रखने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कराएं l

कथा में बताया कैसे एक छोटा बालक भी दृढ़ निश्चय और कठोर तपस्या के बल पर भगवान को धरती पर आने को विवश कर सकता है