Bhopal news _पीसीसी कार्यालय में एक ऐसा ऑफिस खुले जिसमें सिर्फ पहचान पत्र, वोटर लिस्ट के संबंध में समस्याओं का निराकरण किया जा सके

Bhopal news
मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
_______________________
भोपाल।
कांग्रेस नेता आसिफ़ जकी नरेला विधानसभा 151 हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत वार्ड 78 में हफीज ख़ान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच कर आगामी चुनाव के बारे में चर्चा की एवं कुछ मांग की, जैसे की पीसीसी कार्यालय में एक ऐसा ऑफिस खुले जिसमें सिर्फ पहचान पत्र, वोटर लिस्ट के संबंध में समस्याओं का निराकरण किया जा सके,

एवं हर घर जाकर यह जांच की जाए की किसका पहचान पत्र बना है या किसका नहीं बना है, यह सब लिखित में किया जाए, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी चुनाव हार जाती है। अगर आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीतना है तो, में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से यही निवेदन है की इस मुद्दे पर सोच विचार कर ध्यान दिया जाए। जनाब आसिफ जकी जी से इसी समस्या पर चर्चा की। और अंत में मेरा यही कहना है कि को भी कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता जिस पर भरोसा कर,  टिकट देती हैं, हम उनका साथ दिया जाएगा एवं चुनाव जिताने में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कलेक्टर ने चिचोली एवं शाहपुर के सीडीपीओ द्वारा आईएमएएम कार्यक्रम के त्रुटिपूर्ण डाटा की मॉनीटरिंग नहीं करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हर एक बूथ पर छांट कर अभी से, 10-10 कर्मचारियों को तैनात कर देना चाहिए, जो बूथ का काम कर सके, एवं क्षेत्र में सर्वे कर रहवासियों का काम कर सके, जो जिस बूथ का रहवासी हो उसे उस बूथ की ही जिम्मेदारी दी जाए। एक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते, मेरा वरिष्ठ नेताओं को यह सुझाव है। 2023 में विधानसभा चुनावa ssembly elections में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने कोई नही रोक सकता यदि इन सभी सुझावों पर ध्यान दिया गया तो।

कथा में बताया कैसे एक छोटा बालक भी दृढ़ निश्चय और कठोर तपस्या के बल पर भगवान को धरती पर आने को विवश कर सकता है