मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इंकार कर दिया
उच्चतम न्यायालय ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इंकार कर दिया। सिसोदिया को खारिज हो चुकी आबकारी नीति से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सिसोदिया ने इस गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय में सीधे याचिका दायर करने के बजाय सिसोदिया विकल्प के तौर पर अपनी याचिका उच्च न्यायालय में दायर कर सकते हैं।