चिचोली मलाजपुर गुरु साहेब दरबार जहां दूर हो जाती है ऊपरी बाधाएं पूरी होती है मनोकामना
जाने घोड़ाडोंगरी में कहां पर है असीरगढ़ किला
बीजेपी मध्यप्रदेश के पेज पर छाये राहुल गांधी
बैतूल जिले के चिचोली के पास मलाजपुर में स्थित है गुरु साहेब दरबार लोगों में विशेष श्रद्धा और आस्था का केंद्र है यह स्थान। मान्यता है कि इस स्थान पर जिन लोगों को ऊपरी बाधा लगी होती है वह भाग जाती है और बाबा के प्रताप से हर मनोकामना पूरी होती है। गुरू साहेब बाबा का दरबार लोगों के बीच विशेष रुप से आस्था का केंद्र है। यहां अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ गुड चढ़ाने की परंपरा है ।माना जाता है कि जहां गुड़ होता है वहां मक्खियां भिन्न-भिन्न आती है।
टाइगर और ट्राईबल बिना जंगल के नहीं रह सकते,पैसा एक्ट गांव में लागू है शहर में नही : मुख्यमंत्री
वही बाबा के दरबार में बड़ी तादाद में श्रद्धालु गुड़ चढ़ाते हैं फिर भी मक्खियां नहीं आती है । बाबा के दरबार में जनवरी में पोस् पूर्णिमा से विशाल मेला लगता है जिसका समापन बसंत पंचमी पर होता है ।लगभग 20 दिन का यहां पर विशाल मेला हर वर्ष लगता है। श्रद्धालु मानता पूरी होने पर गुड़ से तुला दान भी करते हैं ।इस चमत्कारिक स्थान पर वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।
प्रवीण अग्रवाल मलाजपुर से लौटकर