रानीपुर हुआ शिवमय निकाली बाबा महाकाल की शोभायात्रा
। रानीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करा कर19 फरवरी से 24 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ बाबा महाकाल की शोभायात्रा 23 फरवरी को शाम 4:00 शिवालय से निकाली गई जो ग्राम के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिवालय तक पहुंची जगह-जगह बाबा महाकाल की पूजन अर्चन व वंदना की गई वह शोभायात्रा अमृता राठौर भारती राठौर
किरण राठौर शोभा राठौर माया साहू शहीत राठौर समाज की महिलाएं वह साहू समाज की महिलाओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा के दौरान ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए इसके पश्चात शिवालय तक पहुंची प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भागवत व्यास पंडित भूपेंद्र बिलगैया भोले महाराज एवं अरुणेश तिवारी वाराणसी किशोर तिवारी उज्जैन एवं वृंदावन धाम से पधारे विद्वानों द्वारा शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्य संपन्न शिवालय में कराया गया इसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन भी शिवालय में किया गया जिसमें श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा कार्यक्रम के अंत में देवी जागरण का भी लुप्त भक्तों व श्रद्धालुओं लोगों ने देर रात तक लिया