खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत क्रिकेट एवं फुटबाल के मुकाबले हुए
_खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया थीम पर होंगे खेलों के आयोजन, 10 फरवरी तक होंगे आयोजन।_
सारनी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विभिन्न खेलों के आयोजन किए जा रहे हैं। इसके तहत गुरुवार 2 फरवरी को स्व. अटल बिहारी वाजपेई फुटबाल ग्राउंड पाथाखेड़ा में लेदर बाल से अंडर 14 के क्रिकेट मुकाबले हुए। वही शाम को रामरख्यानी स्टेडियम में नगर पालिका एवं एमपीपीजीसीएल टीम के बीच फुटबाल मैच का आयोजन हुआ।
खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तहत स्व. अटल बिहारी वाजपेई फुटबाल ग्राउंड पाथाखेड़ा में नर्मदापुरम एवं जन आदर्श स्पोर्ट्स अकादमी सारनी के बीच अंडर 14 का लेदर बाल क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। शाम को रामरख्यानी स्टेडियम में फुटबाल का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, सभापति भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, पार्षद योगेश बरडे, प्रवीण सोनी, मनोज ठाकुर समेत अन्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। एमपीपीजीसीएल एवं नगर पालिका टीम के बीच रोमांचक फुटबाल मैच हुआ। इसमें एमपीपीजीसीएल की टीम 6-2 के अंतर से जीती। प्लेयर ऑफ द मैच धर्मेंद्र खैर रहे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत 3 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से फुटबाल ग्राउंड पाथाखेड़ा में पार्षद-11 एवं नगर पालिका-11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। पारंपरिक खेलों का आयोजन 6 फरवरी को ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा शोभापुर क्लब में दोपहर 2 बजे से होगा। इसी दिन शाम 5 बजे से सारनी के ताल कटोरा स्टेडियम में वालीबॉल स्पर्धा का आयोजन होगा। स्कूली विद्यार्थियों की कबड्डी एवं खो-खो स्पर्धा 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी के मैदान में होगी। स्थानीय स्व सहायता समूहों की पारंपरिक खेल प्रतियोगिता 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे से चर्च स्कूल मैदान सारनी में होगी। वहीं स्थानीय एवं ग्रामीण खिलाड़ियों की कबड्डी स्पर्धा 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से पाथाखेड़ा के अटल बिहारी वाजपेयी फुटबाल ग्राउंड पाथाखेड़ा में होगी। सभी खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं संस्थाओं को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।