सेंट्रल बैंक कर्मचारियों द्वारा पेंशनरों का किया गया सम्मान
रानीपुर । पेंशनरों का सम्मान कर मनाया गया सम्मान दिवस रानीपुर। आज गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रानीपुर के कर्मचारियों द्वारा पेंशनर्स सम्मान दिवस का आयोजन आयोजित रानीपुर सेंट्रल बैंक में किया गया जिसके अंतर्गत रानीपुर ब्रांच के सभी पेंशनरों को शाखा प्रबंधक श्री राजेश ठाकुर द्वारा श्रीफल व साल भेंट कर उनका सम्मान किया गया साथ ही बैंक में जमा योजना की जानकारी भी प्रदान की गई
शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हमारी बैंक द्वारा वर्तमान में 444 दिवस हेतु फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों हेतु ब्याज की दर 7.85 प्रतिशत दी जा रही है साथ ही बैंक की ऋण योजना जैसे कृषि ऋण ,व्यक्तिगत ऋण ,वाहन ऋण ,मोटगेज ऋण ,,सेंट जी एस टी,पेंशन ऋण, ग्रह ऋण, सहित अन्य जानकारियां प्रदान की गई इस दौरान शाखा प्रबंधक द्वारा अपने सभी सम्माननीय पेंशनरों से अनुरोध किया गया
कि वे अपने क्षेत्र गांव के लोगों को हमारी बैंक से जोड़ने हेतु सहयोग करें अंत में शाखा के सहायक प्रबंधक श्री मनीष कल्याणी द्वारा सभी पेंशनरों का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेश ठाकुर सहायक प्रबंधक मनीष कल्याणी, हेड कैशियरअंकिता जावलकर, बालमुकुंद सोनी सहित स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे
बजट आकांक्षी समाज, गरीबों, गांवों और मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करेगा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी