ये पार्षद अपनी पहली सैलरी से खरीदेगी गरीब बच्चों के लिए पटाखे
प्रवीण अग्रवाल
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का वार्ड क्रमांक 7 हमेशा ही सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां की पार्षद ने चुनावी वादों के बाद भी जीत के बाद अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए एक प्रभावी शुरुआत कर लोगों के सामने एक अलग ही पहचान बनाई।
वार्ड की पार्षद नेहा दीपक उईके ने अपने वार्ड में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की और वार्ड में लोगों की क्या समस्याएं हैं उन्हें जाना और उनके निराकरण के लिए पहल की। वार्ड क्रमांक सात के लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि वे अकेले नहीं है उन्हें अगर कोई समस्या है तो वार्ड की पार्षद हमेशा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनके साथ है।
अब नगर परिषद में पार्षद के रूप में मिलने वाले मानदेय को लेकर भी उनकी अनोखी सोच सामने आई है ।अपनी पहली सैलरी को लेकर वार्ड की पार्षद नेहा दीपक उईके ने बताया कि वह इस सैलरी का उपयोग गरीब बच्चों के लिए पटाखे और दिए खरीदने में करेंगे और दीपावली पर बच्चों को पटाखे और दिए देंगी। वार्ड पार्षद की इस अनोखी पहल का घोड़ाडोंगरी नगर के लोग स्वागत कर रहे हैं