दिवाली पर बच्चों के चेहरे पर दिखेगी खुशी, रेलवे के इस कदम से खिलखिलायेंगे घोड़ाडोंगरी के बच्चे

प्रवीण अग्रवाल

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के रेलवे (relway) प्रांगण का बाल उद्यान ( childran park)इस बार दीपावली तक चकाचक भी होगा और जगमग भी होगा ।


मध्य रेलवे( central relway) द्वारा घोड़ाडोंगरी नगर के एकमात्र रेलवे बाल उद्यान की बेहतरीन तरीके से साफ सफाई कराई जा रही है । बाल उद्यान में लगे लाइट(light) जो काफी समय से बंद पड़े हुए हैं उन्हें भी दुरस्त कर ठीक किया जा रहा है। जो खराब हो गए हैं वह बदले जा रहे हैं।


कुल मिलाकर नगर का एकमात्र बाल उद्यान जो रेलवे का है उसकी दशा बदलने में रेल विभाग के कर्मचारी( Staff) जुटे हुए हैं। जिनकी कार्यशैली ( modus operandi )को देखकर ऐसा लग रहा है कि दीपावली के इस पावन त्यौहार(festival) पर रेलवे का बाल उद्यान चकाचक भी होगा और जगमग भी होगा।


वर्तमान में रेल उद्यान की स्थिति बदतर ( Worse)है यहां वहां कचरा उगा हुआ है। जिसके कारण माता पिता भी अपने बच्चों को बाल उद्यान में जाने से मना कर देते हैं ।
कचरे के कारण जहरीले जंतुओं ( poisonous insects)का भय बच्चों को घरों में कैद कर रखा हुआ है । लेकिन अब इस बाल उद्यान की साफ-सफाई और लाइट व्यवस्था सुधारने से बच्चे इस उद्यान में खेलने जा सकेंगे।


रेलवे के बाल उद्यान में ट्रेनों(trains) में सफर करने वाले यात्री भी अपनी ट्रेन आने तक कुर्सियों पर बैठकर इंतजार( Waiting) कर लेते हैं ।उन्हें भी अब साफ सफाई (cleanliness)हो जाने से बाल उद्यान में जाने से डर (Fear)नहीं लगेगा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.