आज के दोनों मैच में लक्ष्य तक पहुंचने के पहले ही ढेर हो गई टीमें

नगर के सतपुड़ा मैदान पर फ्रेंडस क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मैं आज पहला मैच चौरे कंप्यूटर और पिपरी 11 के बीच खेला गया ।जिसमें टॉस जीतकर चोरे कंप्यूटर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में पिपरी इलेवन की टीम 114 रन ही बना पाई ।अयान ने 56 रन की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच के हकदार बने ।

दूसरा मैच स्प्राइडिंग स्माइल बैतूल और विशवा 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर विशवा 11 ने बोलिंग करना चुना। स्प्रेडिंग स्माइल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 156 रन का टारगेट दिया ।जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम 74 रन पर ही ढेर हो गई। सिद्धार्थ ने 16 बॉल में 50 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच के हकदार बने ।

आज मैदान पर बच्चों की टीम द्वारा शो मैच खेला गया। 6 ओवर के इस मैच में पार्षद 11 और लोकल ब्वॉय के बीच खेले गए इस मैच में लोकल ब्वॉय की टीम ने 52 रन बनाएं ।जिसके जवाब में पार्षद इलेवन की टीम ने शानदार छक्का मारकर जीत दर्ज की। पार्षद इलेवन की टीम के कप्तान अमन सोनी ने भी शानदार बैटिंग की। लक्की माखीजा ने शानदार तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच के हकदार बने। शो मैच में विकास सोनी ने शानदार कॉमेंट्री कर दर्शकों को हंसाया।

मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक समीर पाठक,सुरेश भोरसे,सुशील अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, कॉमेंटर और समिति के उपाध्यक्ष दीपक धोटे,तीर्थराज माथनकर, इमरान राजा खान, दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे, मुकेश गायकवाड संजय पवार, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश ठाकुर, वसीम राजा खान, कपूर वर्मा, आकाश नामदेव,योगेश साहू ,अख्तर,टोनी राजपूत,कमलेश मांझी,दीपक चाचा,कमलेश पांडे,नरेंद्र चौकसे,आशीष वागद्रे, आशीष यादव,राजकुमार भमोडिया,शशांक आकाश नामदेव,हरीश आरसे,भीम पवार,आयुष पवार,प्रकाश सरयाम ने पुरस्कृत किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.