Cricket: मेडिकल 11 ओर श्रीराम फायनेंस की टीम निर्धारित लक्ष्य के पहले ही ढेर हो गई
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के तत्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आज चौथे दिन चार मैच खेले गए पहला मैच आरसीजी घोड़ाडोंगरी ओर आरसीसी क्लब छुरी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी छुरी की टीम ने 10 ओवर में 75 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीजी घोड़ाडोंगरी की टीम ने 5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरसीजी ने मैच 5 ओवर में ही जीत लिया ।
आज का दूसरा मुकाबला पार्ट टाइम क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी ओर महाकाल क्लब रानीपुर के बीच खेला गया। जिसमें पार्ट टाइम क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी की टीम 7 विकेट से विजयी रही ।मेन आफ द मैच शाहरुख रहे।टूर्नामेंट में PTC टीम ओर रानीपुर क्रिकेट टीम के बीच रोमांच कारी मैच हुआ जिसमें रानीपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन का लक्ष दिया, PTC क्रिकेट क्लब ने लक्ष का पीछा करते हुए मात्र 8 ओवर में जीत दर्ज की जिसमे की टीम के बल्लेबाज साहरुख ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए, टीम के बल्लेबाज विकास सोनी ने 7 बोलो पर तीन छक्कों की मद्त से 20 रनों का योगदान दिया, मैच की आखरी बोल पर छक्का मारके रोहित चौहान ने मैच को समाप्त किया, मोहित चौकसे नाबाद रहे।
तीसरा मुकाबला मेडिकल इलेवन घोड़ाडोंगरी ओर क्लासिक गोल्ड क्लब पाथाखेड़ा के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पाथाखेड़ा की टीम ने पहले बेटिंग करते 131 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेडिकल 11 की टीम 97 रन बनाकर ढेर हो गई। रोमांचक हुए मुकाबले में क्लासिक गोल्ड पाथाखेड़ा में मैच में विजयी रहा, इस मैच के मैन ऑफ द मैच अजय रहे।
चौथा मैच प्रजापति इलेवन ओर श्रीराम फाइनेंस घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया। जिसमें प्रजापति इलेवन ने टॉस जीतकर बेटिंग करते हुए 145 रन का टारगेट दिया। श्रीराम फाइनेंस घोड़ाडोंगरी की टीम 117 रन ही बनाकर आउट हो गई। प्रजापति इलेवन की टीम 28 रन से विजयी रही। दीपांशु मेन आफ द मैच रहे। खिलाड़ियों को कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर, सुरेंद्र सिंह राजपूत, दुष्यंत महाले, राजेश राजपूत, राहुल इवने,आयोजक फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, समीर पाठक, कॉमेंटेटर और समिति के उपाध्यक्ष दीपक धोटे, इमरान राजा खान, दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,तीर्थराज माथनकर, नरेंद्र चोकसे,राकेश अग्रवाल ,अखिलेश लाजरस, कपूर वर्मा ,अरविंद गायकवाड,भीम पवार दीपक नागवंशी , कमलेश पांडेमुकेश गायकवाड संजय पवार, योगेंद्र मालवीय, शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, वसीम अली, जैद राइन, आकाश नामदेव ने पुरस्कृत किया।