लक्ष्य समय पर पूर्ण किया जाए : कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला

मत्स्यपालकों एवं पशुपालकों के केसीसी के प्रकरण स्वीकृत एवं वितरण कराएं

किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें

संभाग में सुव्यवस्थित ढंग से की जाए धान की खरीदी

योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण किया जाए। यह निर्देश नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला ने सभी संभागीय एवं जिला अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

कमिश्नर ने मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर पात्र मत्स्य पालकों एवं पशुपालकों के शत-प्रतिशत केसीसी के प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बैंक से समन्वय कर केसीसी के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मत्स्यपालन की विभिन्न गतिविधियों से मत्स्य पालकों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि इच्छुक मत्स्यपालन की आधुनिकतम तकनीकों से अवगत हो सकें।

कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना, मनरेगा अंतर्गत नर्सरियों के अधोसंरचना एवं पौध उत्पादन की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने उक्त योजनाओं में बेहतर कार्य करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात कमिश्नर ने कृषि एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देशित किया कि तीनों जिले में खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बेहतर फसल उत्पादन के लिए किसानों को निरंतर समसामयिक सलाह दी जाए। किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने फसल कटाई प्रयोग के लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश तीनों जिले के उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत किसानों की जानकारी शीघ्र बैंकों को प्रेषित की जाए।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा कर मानक मापदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण धान की खरीदी किए जाने के निर्देश तीनो जिले के जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। उन्होंने कहा कि जिला उपार्जन समिति एवं ब्लॉक उपार्जन समिति निरंतर खरीदी केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थित खरीदी की जाना सुनिश्चित कराएं। बैठक में बताया गया कि अभी तक संभाग के तीनों जिले में कुल 32669 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है, जिसमें से 9463 किसानों से 91524.6 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 163.3 करोड़ का भुगतान भी किया गया है।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने खाद्य विभाग अंतर्गत खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, दुकान विहीन पंचायतों में नवीन दुकान, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं हितग्राहियों के ईकेवाईसी आदि की भी समीक्षा की। उन्होंने राशन के पात्र हितग्राहियों के आधार ईकेवाईसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश हरदा एवं बैतूल जिले के जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए।

इसके पश्चात कमिश्नर श्री शुक्ला ने परिवहन, पंजीयन एवं आबकारी विभाग अंतर्गत कार्य एवं राजस्व प्राप्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने उक्त विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को शासन द्वारा राजस्व प्राप्त के निर्धारित समय सीमा में हासिल करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ, संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर सहित उक्त विभागो के सभी संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।