एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
आज एक दिवसीय बैतूल प्रवास के दौरान पाढऱ में एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे जी का जोरदार स्वागत किया गया । जिसमे NSUI जिला समन्वयक हर्ष भुसारी , ब्लॉक समन्वयक तरुण राजा गुप्ता, सूरज यादव दिनेश यादव, विकास गावंडे, राहुल राठौर, kk साल्वे, संतोष नवाड़े, कैलाश कावड़े, सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे! जिला पंचायत सदस्य- राजेंद्र कवड़े,, नीरज राठौर
, मनीष मालवीय, जनपद सदस्य- विशाल नागवंशी भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।