ज्ञापन सौपा : अशासकीय विद्यालयों की विगत दो सत्रों की फीस प्रतिपूर्ति एवं बीच सत्र में कक्षा आठवी पाँचवी बोर्ड परीक्षा तथा अन्य समस्याओं के सम्बंध में

माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.शासन भोपाल द्वारा : – जिला कलेक्टर बैतूल विषयः- अशासकीय विद्यालयों की विगत दो सत्रों की फीस प्रतिपूर्ति एवं बीच सत्र में कक्षा आठवी पाँचवी बोर्ड परीक्षा तथा अन्य समस्याओं के सम्बंध में । माननीय महोदयजी , उपरोक्त विषयानुसार विनम्र निवेदन है कि 1. अशासकीय विद्यालयों में RTE के तहत निःशुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति विगत दो सत्रों से नहीं हो पाई है । जबकि अशासकीय विद्यालयों ने राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश अनुसार समस्त कार्यवाही नियमानुसार कर प्रपोजल लगभग 4 से माह पूर्व ही कर दिये है । जिससें अशासकीय विद्यालय संचालकों में कॉफी रोष है , अतः आपसे करबद्ध निवेदन है । कि सत्र 2020-21 एवं 2021-22 की फीस का भुगतान दीपावली पूर्व एक साथ करवा कर अनुग्रहित करें । 2. नई शिक्षा नीति के तहत् कक्षा दसवी एवं बारहवी की बोर्ड परीक्षा को भी खत्म करने की बात कही जा रही है वही बीच शिक्षा सत्र में कक्षा आठवी और पाँचवी की बोर्ड परीक्षा करवाने जैसा तुगलकी फरमान का हम इस सत्र के लिये विरोध करते हैं । क्योंकि हमारे विद्यालयों में कुछ प्रायवेट पब्लिकेशन की पुस्तके चलती है जिनका लगभग 50 प्रतिशत कोर्स भी हमने पूरा कर लिया है और बीच सत्र में पुस्तकों को बदलना शिक्षकों , पालकों और बालको के लिये समस्या का विषय है । अगर हमे यह बात सत्र प्रारम्भ करते समय बता दी जाती है तो हम हमारे स्टाफ और बच्चें मानसिक रूप से तैयार रहते । अतः श्रीमान से निवेदन है कि कक्षा पाँचवी आठवी की बोर्ड परीक्षा स्थगित की जावें । 3. जिन विद्यालयों के सत्र 2019-20 के आर.टी.ई. के प्रपोजल लॉक करने के बाद नोडल द्वारा आगे फारवर्ड नही किये गये है और उनकी फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो पायी है , उन्हे एक बार पुनः अवसर दिया जावें । 4. जिन बच्चों का शारीरिक संरचना में विकृति होने के कारण बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन नहीं हो पर रहा है उन बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति अभिभावकों के शपथपत्र के आधार पर करवाने की व्यवस्था की जावें । संरक्षक श्री अनिल राठौर संयोजक प्रकाश धोटे अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पंवार उपाध्यक्ष श्री देवीप्रसाद जायस्वाल सचिव श्री रमेश धोटे सह – सचिव श्री राजकुमार गोहिते कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार दवंडे कार्यकारिणी सदस्य श्री योगेश्वर राव गायकवाड श्री अजय पवार श्री ब्रजेश राठौर श्री संजय दरवाई श्री महेश पंवार श्री प्रशान्त पाल श्री प्रेमनारायण सरले श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.