कुँआ मे मिले शव के अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार 

 

घटना दिनाँक 31.08.2022 को सूचनाकर्ता श्री गेंदलाल पवार निवासी खापाखतेड़ा ने रिपोर्ट किया कि उसका बेटा अंकित उर्फ कृष्णा पवार दिनाँक 29.08.2022 को रात्री करीबन 08.00 बजे श्री विनोद कुमार पण्डोले निवासी वार्ड नम्बर 17 बोड़खी के घर पर पूजा पाठ कराने गया था जो आमला जाने का बोलकर श्री विनोद पण्डोले के घर से निकला था, किन्तु वह घर पहुँचा । फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला मे गुम इंसान क्रमाँक 82/22 कायम कर जाँच मे लिया गया । दौराने गुम इंसान जाँच अंकित उर्फ कृष्णा पवार की पतासाजी के पुलिस द्वारा संभव सभी प्रयास किये गये किन्तु कोई जानकारी नही मिली । सबब पुलिस द्वारा आमला से बोड़खी जाने के पैदल मार्ग एवं सड़क मार्ग की सघन सर्चिंग की गई । जो बोड़खी से एयरफोर्फ की बाउण्ड्री वाल के किनारे से होकर धौंसरा होते हुये खापा खतेडा मार्ग की सर्चिंग के दौरान दिनाँक 16.09.2022 को वार्ड न. 18 बोड़खी में पप्पू जायसवाल के खेत स्थित पुराने कुँआ मे एक व्यस्क व्यक्ति का शव पानी मे तैरता हुआ मिला । उक्त शव करीबन 15 दिन पुराना होकर काफी क्षत विक्षत स्थिति में था किन्तु शव के साथ एक काले रंग का बैग भी मिला था । सबब गुमशुदा अंकित उर्फ कृष्णा पवार के परिजनों को मौके पर तलब किया गया एवं शव और बैग को कुँआ से बाहर निकालकर बारिकी से जाँच की गई । परिजनों द्वारा मृतक के पहने हुए कपड़े, बैग मे रखे कपड़े एवं दस्तावेज के आधार पर उक्त शव को अंकित उर्फ कृष्णा पवार के रूप मे शिनाख्त किया गया । प्रथम दृष्टया अप्राकृतिक रूप से मृत्यु होना पाया जाने पर पुलिस थाना आमला मे मर्ग क्रमाँक 55/22 धारा 174 द.प्र.सं. के तहत प्रकरण कायम कर जाँच मे लिया गया ।

यह कि श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये । घटना स्थल कुँआ मे पाया गया शव काफी पुराना होकर विघटित हो चुका था, किन्तु जिस अवस्था में शव पाया गया था वह असामान्य स्थिति में था, सबब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा घटना से संबंधित प्रत्येक बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जाँच करने निर्देश दिये गये । श्रीमान एएसपी महोदय श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में टीम गठित कर मर्ग जाँच से संबंधित प्रत्येक पहलुओं की तस्दीक मे लगाया गया । सीएचसी आमला से प्राप्त शव पी.एम. रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा शव के सिर की हड्डी मे फ्रेक्चर होना बताया गया । जाँच के दौरान संकलित भौतिक साक्ष्य, तकनीकि साक्ष्य, आसूचना तंत्र एवं विश्वनीय मुखबिरान की सूचना पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक अंकित उर्फ कृष्णा पवार घटना दिनाँक 29.08.22 को रात्री 08.00 बजे करीब श्री विनोद पण्डोले के घर मे पुजा पाठ कराने के उपरांत शराब पीने के लिये बोड़खी में आरती बागड़ी के घर पर गया था जहाँ उसने शराब पी व अंतिम बार खाना खाते हुये देखा गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके कुछ देर बाद आरती बागड़ी के घर से झगड़ा होने की आवाज भी चश्मदीदों के द्वारा सुने जाने की पुष्टी हुई । तकनीकि आधार पर ठीक उसी समय मृतक अंकित उर्फ कृष्णा पवार का मोबाइल भी बंद हो गया था । सबब पर्याप्त आधार होने से संदेही आरती बागड़ी का भाई अजय बागड़ी को अभिरक्षा मे लेकर बारिकी से पूछताछ की गई , जो शुरूआत मे कभी कुछ कभी कुछ बताता रहा किन्तु जब गवाहों के समक्ष हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर अपनी बहन आरती बागड़ी, दोस्त गोल्डी उर्फ हितेश गुबरैले तथा पुन्ना उर्फ पवन पन्द्राम के साथ मिलकर घटना समय को मृतक अंकित उर्फ कृष्णा पवार के शराब पीने आने पर उसका एण्ड्राएड मोबाइल तथा पाँच हजार रूपये छीन लेने पर विरोध करने के कारण लात घूँसे एवं लोहे की पाइप से सिर में मारकर हत्या करना तथा शव को छुपाने की नियत से रात्री में वार्ड नम्बर 18 बोड़खी स्थित सुनसान कुँआ मे ले जाकर फेंकना बताया । संदेही अजय बागड़ी के कब्जे से मृतक का पर्स, आधार कार्ड, वोटर आईडी व पे कार्ड भी सूचना मुताबिक जप्त करने में पुलिस को सफलता मिली । मर्ग जाँच पर मृतक अंकित उर्फ कृष्णा पवार की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव कुँआ में फेंका जाना प्रमाणित पाया जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 704/22 धारा 302,201,397 भादवि के तहत कायम किया गया । बाद आरोपीगण अजय बागड़ी तथा पुन्ना उर्फ पवन पन्द्राम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर उपजेल मुलताई दाखिल किया गया है । दिनांक 29.08.22 को आरोपिया आरती बागड़ी एवं गोल्डी उर्फ हितेश गुबरेले द्वारा एक अन्य व्यक्ति विनय खातरकर को भी झगड़ा मारपीट कर सिर में गंभीर चोंट पहुँचाने के कारण अन्य आपराधिक प्रकरण मे दिनाँक 28.09.22 से न्यायिक अभिरक्षा मे जेल मे निरूद्ध है । जिन्हे प्रोडक्शन वारण्ट पर तलब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी. संतोष पन्द्रे थाना प्रभारी आमला , उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचम सिंह उइके, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. बसंत उइके, प्रआर. अनंतराम, प्रआर. सुखराम धुर्वे, आर. विवेक, आर. विनय प्रताप, आर. राजेन्द्र धाड़से( सायबर सेल) , आर. दिपेन्द्र सिंह (सायबर सेल), आर. बबलु धुर्वे, आर. नागेन्द्रसिंह, सैनिक शोभाराम पुण्डे, सैनिक जोगेन्द्र सिंह , सैनिक हरी अतुलकर की भूमिका रही है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.