अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते आरोपी पकड़ाऐ
/
“अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते आरोपी पकड़ाऐ आमला पुलिस की कार्यवाही “
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं स्थायी वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाँक 26.09.2022 को आमला थाना पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर बस स्टैंड रेलवे पटरी के पास से मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडरप्लस MP04XM 7358 पर भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी (1) अगर पिता तुलसीराम करते उम्र 21 साल निवासी गोविंद कॉलोनी आमला एवं 2. कपिल पिता लक्ष्मण खरोनिया उम्र 23 साल निवासी गोविंद कॉलोनी आमला को मोटरसाइकिल से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल 30 लीटर ब्लैडर में ब्लैडर में रखकर परिवहन करते पकड़ा गया है। उक्त शराब मोटरसाइकल जप्त कर आरोपी गण का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना आमला मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे स उ नि पंचम सिंह उइके, 455 रामकिशन , आरक्षक 598 मंगेश की भूमिका रही ।