Collage परिसर में स्वच्छता कर मनाया एनएसएस स्थापना दिवस*

शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया के नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो हेमन्त निरापुरे के मार्गदर्शन में में एनएसएस का स्थापना दिवस , संगोष्ठी का आयोजन, ज्वाइन एनएसएस कैंपेन चलाकर एवं स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर मनाया गया,कार्यक्रम का प्रारंभ पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के छाया चित्र पर प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसौदिया एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो हेमन्त निरापुरे सहित समस्त स्टाफ द्वारा पुष्प अर्पित किये गए, इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवी सिंह सिसोदिया ने छात्र छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य तथा उपयोगिता के विषय में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ अधिकारी प्रो. हेमंत निरापुरे ने छात्रों को स्वावलंबी बनने तथा सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवम अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को एनएसएस से जुड़ने के लिए कहा, कार्यकम मे वरिष्ठ स्वयंसेवक लक्ष्मण प्रजापति द्वारा नवीन छात्रों को अपने अनुभवों से अवगत कराया और अपने जीवन में एनएसएस के माध्यम से आए बदलाव की जानकारी दी और एनएसएस से जुड़ने की अपील की,महिला इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. यासमीन जिया ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के बारे में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ अजय कुमार चौबे ने समाज सेवा के क्षेत्र में छात्रों को आगे आने का आह्वान किया इस अवसर पर डॉ.अनामिका वर्मा,प्रो. राकेश सिसोदिया, प्रो. कौशल किशोर कुशवाहा डॉ. दामोदर, झारे प्रो.खेमराज महाजन प्रो.भूपेंद्र पाटनकर,श्री राम भगत यादव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों ने डॉ यासमीन जिया के निर्देशन में स्टाफ एवम स्वयंसेवकों के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और यह संकल्प लिया कि हम अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखेंगे, यह गतिविधियां केवल एक दिवस की नहीं है हम अनवरत राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज में सृजनात्मक कार्य करने हेतु दृढ़ संकल्पित रहें ,कार्यकम का संचालन प्रो भूपेंद पाटणकर एवम आभार प्रदर्शन डॉ दामोदर झारे द्वारा किया गया l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.