बैतूल पुलिस की कार्यवाही से अवैध गतिविधियां चलाने वालों में हड़कंप
घोड़ाडोंगरी व चोपना थाना क्षेत्र में कच्ची शराब हेतु रखे गए महुआ लहान नष्ट किया गया
पुलिस थाना झल्लार जिला बैतूल में आज 21-9 -22 झल्लार में दबिश देने पर दो सट्टा अंक लिखे पाने, एक लीड पेन, कुल नगदी ₹ 7440 /-एवं एक काले रंग का टच स्क्रीन मोबाइल मिले जिन्हे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई l
Register your Cybercrime complaint at: https://t.co/gdRvJckKfu
Helpline Number: 1930
माननीय डॉ. श्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री गृह , जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायि, मध्य प्रदेश द्वारा बैतूल पुलिस द्वारा जारी की गई साइबर एवं यातायात जागरुकता बुक का वितरण उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के बच्चों में कर जागरुक किया।
थाना शाहपुर क्षेत्र में कच्ची शराब हेतु रखे गए महुआ लहान नष्ट किया गया