नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने किया उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने किया उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण
——————————————-
प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने बुधवार को बैतूल स्थित उत्कृष्ट बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में शौचालय एवं बच्चों के रहने की व्यवस्था देखी। भवन की स्थिति का भी मुआयना किया। विद्यार्थियों से अध्ययन व्यवस्था पर भी चर्चा की। कक्षा दसवीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 11वीं कक्षा में नीट एवं जेईई की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र श्री गौतम मनीराम अतुलकर, श्री खेमराव दशनलाल कवड़े, श्री आशीष रघुनाथ उपराले, श्री धीरज किशन जावरकर, श्री आयुष राजू गोहे एवं श्री अन्नु राजू भलावी को अध्ययन हेतु उपयोगी पुस्तकें भी वितरित कीं। मंत्री श्री मिश्रा एवं श्री धाकड़ ने जनजातीय नायक, अमर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.