Betul *आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन,*

कल से टीम बनाकर अध्यापकों को लेने स्कूल स्कूल जाएंगे शिक्षक , लगातार तीसरे दिन भी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों ने पुरानी पेंशन लागू करने क्रमोन्नति वेतनमान के लिए धरना प्रदर्शन जारी रखा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा  आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम धरना जारी रखेंगे कल से जो शिक्षक स्कूल जा रहे हैं उन्हें धरना प्रदर्शन में शामिल करने के लिए टीम बनाकर स्कूलों का दौरा करेंगे और संपर्क करेंगे अध्यापक अब चुप नहीं बैठेंगे सुबह 11:00 बजे प्रार्थना के साथ धरना जारी किया गया जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि जब गुजरात राज्य में पुरानी पेंशन लागू हो सकती है तो फिर मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हो सकती इसलिए प्रदेश के मुखिया को जल्दी से जल्दी पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय लेना चाहिए मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड और अब गुजरात में भी पेंशन लागू हो चुकी है हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिक्षक कर्मचारियों की भावनाओं को समझते हैं हमें पूरा विश्वास है कि वे जल्दी से जल्दी पुरानी पेंशन को लागू करेंगे हमें पूरा विश्वास है जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौर ने मंच के माध्यम से सभी कर्मचारी संगठनों से अपील करते हुई कहा कि पुरानी पेंशन के इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने संवर्ग एवं कर्मचारियों की आवाज को बुलंद कर मध्य प्रदेश शासन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें पुरानी पेंशन एक बड़ा मुद्दा है बुढ़ापे में इसकी सख्त आवश्यकता है जिससे कि शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारी अपने बुढ़ापे में परेशान न हो सके जब तक हमारी मांगों के आदेश जारी नहीं होंगे तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल आज धरना स्थल पर माझी समाज के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सरवन कुमार परते ने पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन किया शिक्षक अब सामूहिक अवकाश लेकर की धरना स्थल पहुंचने लगे हैं। उपस्थित शिक्षक जिलाध्यक्ष विनयसिंह राठौड़, राजेश गंगारे जिला उपाध्यक्ष, मुकेश उपराले, जयपाल बारपेठे,दशरथ धुर्वे,महेंद्र भारती,दिनेश वर्मा,ईंद्रजीतसिंह कश्यप,लख्मीचंद लिल्हारे हेमराज बेले,देवानंद धुर्वे,,काशीराम बिहारे,मंजूला बौरासी,सीमा अश्वारे,वंदना बेले,नम्रता पंडागरे,,,रंजना डोंगरे, अ,राधिका डोंगरे, कुसुम साबले, अर्चना बारंगे,भोलेश्वरी बाड़बुदे,सरला पटने,संगीता माली,मनोज सिंगारे,मनोज कुमार आर्य,
पंकज पाटनकर,प्रदीप वागद्रे,मदरसा टेकाम
विजय सराटकर,ईत्यादि एक सैकडा शिक्षक उपस्थित थे।।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.