Celebration on divorce, Jayamala will be immersed तलाक पर जश्न , जयमाला विसर्जन होगा
शादी के जश्न के बारे में तो सभी ने सुना होगा । लेकिन भोपाल में पहली बार तलाक के जश्न का आयोजन होने जा रहा है । 18 सितंबर की तारीख इसके लिए मुकर्रर हुई है । यह आयोजन एक नहीं , बल्कि ऐसे तमाम पुरुषों से जुड़ा है , जो शादी खत्म होने के बाद नई जिंदगी शुरू करने की खुशी में यह आयोजन कर रहे हैं । इसके लिए कार्ड छपवाए गए हैं । सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल हुए तो आयोजन चर्चा में आ गया । रिसोर्ट में कार्यक्रमः कार्यक्रम 18 सितंबर को सुबह 11 बजे रायसेन रोड के फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट में होगा । इस जश्न का जिम्मा भाई वेलफेयर सोसायटी ने लिया है । संस्था के काउंसलर डॉ संदीप गोहे ने बताया कि ऐसे पतियो के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं , जो पत्नी के अत्याचारों से दुखी होकर हताश – निराश हैं । उन्हें संबल देने के लिए , उन्हें सम्मानित करने के लिए हमने यह आयोजन करने का फैसला किया है । विसर्जन , सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ , पुरुष संगीत , मानव सम्मान में कार्य करने हेतु सात कदम और सात प्रतिज्ञा होंगी ।