आधार केंद्र में आधार सुधार में भारी अनियमितताएं, 1 वर्ष में भी नही लगी चार्ज लिस्ट

गोविंद नामदेव

घोड़ाडोंगरी – जहां एक तरफ आधार नंबर में मोबाइल नंबर लिंक करवाने तथा बायोमैट्रिक अपडेट कराने लोगो की भीड़ लग रही है वही बार-बार फॉर्म रिजेक्ट होने के कारण उन लोगों का गुस्सा भी सर आंखों पर है। बारीकी से देखने पर पता लगा कि जो फॉर्म ऑपरेटर द्वारा भरा जा रहा है उसमें लोगों का आधार नंबर ही गलत अंकित है ऐसे में लोगों का फॉर्म रिजेक्ट होना स्वभाविक सी बात है, वहीं दूसरी ओर ऑपरेटर से रेट लिस्ट के बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि रेट लिस्ट बनने दी गई है किंतु अभी तक नहीं बनी। लगभग 1 वर्ष हो गया है लेकिन अभी तक घोड़ाडोंगरी में पुराने तहसील कार्यालय के बाजू में आर ए एस के कार्यालय में संचालित आधार केंद्र में रेट लिस्ट तक ना लगना प्रशासन की अनदेखी की तरफ उंगली उठाता है। लोगों को पता ही नहीं है कि किस अपडेशन के कितने राशि देने हैं मनमाने तरीके से लोगों से पैसा लिया जा रहा है जो एक गंभीर विषय हैं।

इनका कहना है
आपके द्वारा बताया गया में दिखवाता हु।

श्री अशोक डेहरिया
तहसीलदार घोड़ाडोंगरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.