Cyber ​​crimes साइबर अपराधों के प्रति छात्र छात्राओं को किया जागरूक

बैतूल जिले के थाना शाहपुर पुलिस द्वारा उत्कृष्ट बालक विद्यालय में पहुंच कर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के उपरांत पंपलेट व बुक वितरित किए गए।

जैसे की criminal activites के लिए. इस इन्टरनेट या cyberspace में जो भी crime होते हैं उन्हें साईबर क्राईम कहा जाता है. इसके anonymous nature के कारण ही criminal activities की शुरुवात होती है और ऐसे लोग जिनका थोडा ज्यादा intelligence है वो Internet का गलत इस्तमाल करते हैं. साइबर क्राइम की field दिनबदिन emerge होती जा रही है और criminal activities के कई नए forms cyberspace में दिखाई पड़ रहे है.

ऐसे में प्रत्येक Internet Users को इन cybercrimes के विषय में जानकारी रखना अति आवश्यक है क्यूंकि वो कहते हैं न की जानकारी में ही समझदारी है. माना की Internet का लोगों को जोड़ने में बहुत बड़ा योगदान है लेकिन इसके साथ कई users cybercrime जैसे की hacking, theft, identity theft और malicious software का शिकार बन रहे हैं. इसलिए इन सब से बचने के लिए आपको और आपके data या information को secure करना सबसे जरुरी है।

Cyber Crime, जिसे कंप्यूटर अपराध के रूप में भी जाना जाता है, अवैध उद्देश्यों के लिए एक उपकरण के रूप में कंप्यूटर का उपयोग है, जैसे: धोखाधड़ी, बाल पोर्नोग्राफ़ी, बौद्धिक संपदा की तस्करी, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी या गोपनीयता का आक्रमण.

इस साइबर क्राइम को जो अंजाम देते हैं उन्हें Cybercriminals कहा जाता है. ये Cybercriminals computer और Internet technology का इस्तमाल करते हैं personal information, business trade secrets इत्यादि को access करने के लिए और साथ ही ये internet का भी खतरनाक इस्तमाल करते हैं कई malicious काम को करने के लिए.कंप्यूटर अपराध भी कई प्रकार से किये जाते है जैसे कि जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, जानकारी मे फेर बदल करना, किसी कि जानकारी को किसी और को देना या कंप्यूटर के भागो को चोरी करना या नष्ट करना। साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जैसे कि स्पैम ईमेलहैकिंगफिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.