Resignation : गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

 

 
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता सहित सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में श्री आजाद ने कहा कि उन्‍होंने भारी मन से कांग्रेस के साथ पांच दशकों पुराने संबंध तोडने का फैसला किया है। श्री आजाद ने कहा कि पार्टी नेतृत्‍व को भारत जोडो अभियान से पहले पार्टी जोडो अभियान चलाना चाहिए था। उन्‍होंने कहा कि कमजोरियों का उल्‍लेख करने वाले 23 नेताओं के साथ दुर्व्‍यवहार किया गया और उन्‍हें अपमानित किया गया।
     
कांग्रेस ने श्री गुलाम नबी आजाद के त्‍यागपत्र को दुखद बताया है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के मुद्दों पर भाजपा से लड़ाई कर रही है तो ऐसे समय श्री आजाद ने पार्टी छोड़ दी है। उन्‍होंने कहा कि इस महत्‍वपूर्ण मोड़ पर श्री आजाद जैसे वरिष्‍ठ नेता से राष्‍ट्रीय मुद्दों पर पार्टी का समर्थन करने की आशा थी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.