माध्यमिक शाला भवन, 200 मीटर सीसी रोड ,घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा:- विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने दी लोनिया पंचायत को बड़ी सौगात ।
सारणी।लोनिया पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सभी पंच एवं ग्राम के ग्रामवासी आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से मिलकर लोनिया पंचायत में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया ।समस्याओं के ऊपर गंभीरता से विचार करते हुए डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला सारणी ने ग्राम वासियों से कहा कि शीघ्र ही आपकी लोनिया पंचायत में माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कराया जाएगा। 200 मीटर सीसी रोड जो अति आवश्यक है इसका भी शीघ्र भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की जाएगी ।पानी की जो भीषण समस्या है उस से निजात दिलाने के लिए नल जल योजना का भी शुभारंभ कर शीघ्र इसका भूमि पूजन लोनिया पंचायत में किया जाएगा ।विधायक जी के अति संवेदनशीलता से सभी ग्रामवासी ने विधायक जी को सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, शीघ्र ही लोनिया पंचायत में आने का आमंत्रण दिया ।सभी नवनिर्वाचित पंच ,नवनिर्वाचित सरपंच को विधायक जी ने ग्रामीण नेता दिनेश यादव के साथ में माला पहनाकर स्वागत किया ।पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की जीत की सबको धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्रामीण नेता दिनेश यादव ने कहा, की पिछले साल विधायक जी द्वारा लोनिया पंचायत को बहुत सारी उपहार स्वरूप अनेक कार्य कराया गया था ।जिसके कारण ग्राम वासियों ने एक साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थित पंच, और सरपंच को भारी मतों से विजई बनाएं ।आज आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी ने लोनिया पंचायतों को तीन बड़े-बड़े उपहार स्वरूप बड़े कार्यों की सौगात हम सब को प्रदान किया और शीघ्र ही ग्राम पंचायत लोनिया में आकर इनके भूमि पूजन करने का आश्वासन दिया ।सभी ग्रामवासी उनका हृदय की अंतरिम गहराइयों के साथ आभार व्यक्त करता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री अर्जुन यादव, मनोहर, शिवनारायण ,राकेश ,जियालाल ,सरेआम ,प्रह्लाद यादव ,परसराम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुकन , सहित बहुत सारे ग्रामीण युवा विधायक कार्यालय में उपस्थित थे।