Children’s Parliament takes decisions in this school : इस स्कूल में बच्चों की संसद लेती है फैसले

शास मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल घोड़ाडोंगरी . कैबिनेट का हुआ शपथ ग्रहण . लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार केबिनेट का गठन किया गया , जिसके अन्तर्गत बाल सभा में केबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । समारोह में शाला नायक – चेलेज मोहबे , उप शाला नायक कु ० वंशिका साहू डॉ होमी जहाँगीर भाभा सदन नायक – वसुन्धरा उपनायक अभय गावंडे डॉ . हरगोविन्द खुराना सदन नायक – आशुतोष राजपूत उपनायक जोया बानो,थॉमस नायक साक्षी पाटले,उपनायक शुभम सहित 14 सदन नायक उपनायक को शपथ दिलाई गई।शाला में शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने , अनुशासन को बनाये रखने खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के संचालन शाला प्रशासन को सहयोग करने के फैसले अब छात्र छात्रा लेते है। बालसभा में शाला संचालन शैक्षणिक गुणवता पर विस्तृत चर्चा की गई UPSC , PSC , Bank PO MBA परिक्षाओ में आने वाले तर्क शक्ति परीक्षा में प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उसके लिए प्रतियोगिता दर्पण रोजगार समाचार रोजगार निर्माण के बारे में प्राचार्य श्री विवेक तिवारी दवारा विस्तृत चर्चा की गई ।बच्चो की कैबिनेट में स्कूल के संचालन को लेकर फैसले अब बच्चे खुद ले रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.