मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
आदरणीय , माननीय शिवराजसिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन , भोपाल ( म.प्र . ) 462001 दिनांक 16/08/2022 खुला पत्र प्रदेश के 12 लाखा एम.पी.पी. एस . सी . अभ्यार्थियों को न्याय कब मिलेगा । महोदयजी , आप भलिभांति अवगत है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा में पिछले 4 वर्षों से नियुक्तियां नही हुई है कई अभ्यार्थियों ने आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण अध्ययन त्याग दिया है और भर्ती के इंतेजार में विद्यार्थी उम्र दराज हो गये है जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । करीब 12 लाख विद्यार्थीयों जो आज सड़कों पर एम.पी.पी.एस.सी. विज्ञापन के अंतर्गत ली गयी त्रिस्तर परीक्षाओं के परिणाम की आशा में दर दर की ठोकरे खा रहे है । कारण भी आप के द्वारा निर्मीत अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए समय – समय पर EWS / OBC क्रीमीलेयर आदि के संबंध में निकाले गये आदेशों पर कुछ उम्मीद्वारों ने आपकी नीति का विरोध करने हेतु उच्च न्यायलय जबलपुर में आपके दिये गये आदेशों को वापस लेने हेतु याचिका लगाई है । जिसकी सुनवाई कबतक होगी कुछ कहा नहीं जा सकता है । जिसकी वजह से करीब 12 लाख विद्यार्थी लोग जो आस लगाये बैठे है वे किस हालत में होगें उसकी जानकारी आपकों नही होगी । मै प्रदेश का सामाजिक कार्यकर्ता होने की वजह से अपील कर रहा हूं कि जल्द से जल्द उच्च न्यायलय में जो विवाद चल रहा है उन विवादों को या तो वापस ले , या न्यायलय के दिये गये नोटिस का सही जवाब दे या जितने भी विद्यार्थीयों का भविष्य अंधकार में है उन्हे जीवन यापन करने हेतु एडहॉक प्रति माह राशि प्रदान करे । ( 3 ) 4 ) प्रमुख मांगें : 1 ) उच्च न्यायलय के 7 अप्रैल के निर्णय के बाद एम.पी.पी.एस.सी. 2019 के प्रथम चरण की चयन सूची में संशोधन के बाद केवल नये अभ्यार्थीयों के लिए अतिरिक्त विशेष द्वितीय चरण परिक्षा आयोजित हो और इंटरव्यु चयनित अभ्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हो । 2 ) उच्च न्यायलय में लंबित मामले का जल्द निराकरण किया जाय । अन्यथा अंतरिम आदेश पर भर्ती आगे बढ़ाये | इसी प्रकार एम.पी.पी.एस.सी. 2020 और 2021 की भर्ती भी आगे बढ़ाये । व्यापम की भर्तियों जैसे- एम . पी . एस . आई और एम.पी. पटवारी के विज्ञापन जारी कर और अन्य भर्तीयों में वृद्धि की जाय ।