*आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | जिसके अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सारणी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा ने बताया की महाविद्यालय स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश एवं राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के निर्देशानुसार *”आजादी के 75 वर्ष: कल आज और कल “* विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 9 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की, जिनमें से आदित्य नारायण विश्वास प्रथम ,आकाश घटक द्वितीय एवं ब्रोजेन सीकदार तृतीय स्थान पर रहे जो जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में J. H. महाविद्यालय बेतुल में सहभागिता करेंगे | इस अवसर पर महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम ने छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया| इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर प्रताप सिंह राजपूत ,डॉ हरीश लोखंडे, श्री सहदेव सूर्यवंशी ,श्री वीरेंद्र चौरे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |