*संभागायुक्त डॉ. शर्मा, पुलिस कमिश्नर श्री देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने घटना स्थल पर मौजूद रहकर संभाला राहत एवं बचाव कार्य.
इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसने की हुई घटना के संबंध में बचाव कार्य तेजी से जारी है। नगर निगम, पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों का अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाकर समुचित उपचार किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे। वे पूरे समय घटना स्थल पर मौजूद रहे। वे बचाव कार्य में जुटे अमले को लगातार निर्देशित करते रहे। संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा भोपाल में वरिष्ठ स्तर पर संपर्क में रहकर समन्वय करते रहे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने घायलों को उपचार के लिये एमवाय, एप्पल और अन्य अस्पतालों में पहुंचाया। उन्होंने अस्पतालों में भी अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को तैनात किया था। उक्त अधिकारी सभी विभागों के मध्य सम्पर्क बनाते रहे।
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की घटना की जानकारी ली.
*नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए दिए निर्देश.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में हुई दुर्घटना पर तत्काल संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में हैं। घटना के तुरंत बाद श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास प्रारंभ किए गए।