Betul cricket _ स्मृति कप-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब डीसीए बैतूल ने अपने नाम कर प्रथम पुरस्कार 51 हजार और ट्रॉफी जीती

Betul cricket लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में चल रहे स्मृति कप-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब डीसीए बैतूल ने अपने नाम कर प्रथम पुरस्कार 51 हजार और ट्रॉफी जीती है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन, स्व.बुधवार देशमुख एवं आरएसके ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

ईश्वर पांडे, संभागीय सचिव अनुराग मिश्रा, सह सचिव योगेश परसाई, मैनेजर मनोहर बिलथरिया की उपस्थिति में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। एसोसिएशन के सचिव अनिल दत्त दीक्षित ने बताया बैतूल अकादमी के कप्तान वरुण वर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। डीसीए बैतूल ने बल्लेबाजी की शुरुआत आदर्श दुबे और मानू ने की।

मानू कुल 10 रन बनाकर आउट हुए। मानू के बाद शांतनु और आदर्श की बड़ी साझेदारी देखने को मिली। आदर्श ने आउट होने के पहले 30 गेंदों पर 43 और शांतनु ने 38 गेंदों पर 67 रनों का योगदान दिया। सभी बल्लेबाजों द्वारा अपनी भागीदारी अच्छे से निभाते हुए निर्धारित ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बैतूल एकेडमी की ओर से ओम ने तीन तथा चेतन, दीपक और पंकज ने दो-दो विकेट लिए।

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैतूल अकैडमी कुल 188 रन ही बना पाई, जबकि उसके आठ विकेट गिरे। पिछले मैच के शतक वीर देवाशीष ने अच्छी बल्लेबाजी की और 48 रनों की पारी खेली। 40 रनों की पारी वरुण वर्मा ने खेली, परंतु वे अपनी टीम को जीता नहीं पाए। डीसीए की ओर से नितेश बारंगे ने 5 विकेट, जबकि आकाश यादव ने 2 विकेट गिराए।

—विजेता टीम को किया पुरस्कृत—
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित कर विजेता टीम डीसीए बैतूल को प्रथम पुरस्कार 51 हजार और ट्राफी, विजेता टीम को 31 हजार- ट्रॉफी अतिथि ईश्वर पांडे, अनुराग मिश्रा, राजा ठाकुर, डॉ.राजेंद्र देशमुख, योगेश परसाई और मनोहर बिलथरिया ने देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द फाइनल शांतनु रहे, जबकि बेस्ट बल्लेबाजी का इनाम देवाशीष ने प्राप्त किया।

स्कोर के रूप में देवांशी जैन, एंपायर का पुरस्कार शुभम झरबड़े और नमन मालवीय को दिया। बेस्ट फील्डर मोइस मंसूरी, बेस्ट विकेटकीपर आदर्श दुबे, मैन ऑफ द टूर्नामेंट अंकित ठाकुर, बेस्ट बॉलर आकाश यादव को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगेंद्र तोमर, उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, डॉ नितिन देशमुख, सह सचिव संजय हुद्दार, रमन ठाकुर, प्रो.राने, दीपू सलूजा सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Betul news विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को भाजपा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.