विकास यात्रा का फॉलोअप हो। इस दौरान जो कमी मिली हो उसे पूरा किया जाए। शेष रहे कार्यों को भी पूरा करें। यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने ”विकास यात्रा” के संबंध में समस्त मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निवास से वी.सी. के माध्यम से संबोधित किया।

लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर पाथाखेड़ा के शिव वाटिका में पौधारोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि से नुकसान का सर्वे 7 दिन में पूरा करें और 10 दिन के भीतर राहत राशि बांटना शुरू की जाए। फसल क्षति सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाए। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्यवाही गंभीरता से हो। खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय में असुविधा नहीं होना चाहिए। साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो। ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं सुचारू बनी रहे। प्रतिदिन जल प्रदाय हो, जहां पेयजल परिवहन की व्यवस्था करना है, उसकी भी तैयारी अग्रिम रूप से कर लें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास यात्राएं व्यवस्थित और अभूतपूर्व तरीके से हुई हैं। यात्राओं में सरकार के साथ समाज भी जुड़ा। सभी 230 विधानसभाओं में यात्राएं हुई। सभी ओर यात्रा की प्रशंसा हुई है। कलेक्टर्स ने कई नवाचार किए हैं। यात्रा का स्वरूप अद्भुत था। मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यात्रा का फॉलोअप हो। इस दौरान जो कमी मिली हो उसे पूरा किया जाए। शेष रहे कार्यों को भी पूरा करें। यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा। यात्रा की रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे कमियों को पूरा किया जा सके।

पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस,खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे,जिससे जनता बेहाल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो बहनों की जिंदगी बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। बहने योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। प्राण-प्रण से योजना का लाभ दिलवाने में जुट जाएँ। गांव और वार्ड में पहुंचकर बहनों के आवेदन भरवाए जाएं। बहनों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बार गेहूं उत्पादन अच्छा होने की संभावना है। किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन की व्यवस्थाएं अच्छी हों। उपार्जन व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

News_ sarni : स्थानीय ठेका श्रमिकों में रोष मुख्य अभियंता म.प्र. पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड को सौंपा गया ज्ञापन

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.