फेसबुक व इस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बनाकर अश्लील मेसेज करके बदनाम करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

फेसबुक व इस्टाग्राम पर फर्जी आई डी बनाकर अश्लील मेसेज करके बदनाम करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे । घटना का संक्षिप्त विवरण : दिनांक 23.04.2023 को थाना शहर कोतवाली मंदसौहर पर आवेदिका किरण ( परिवर्तित नाम ) के द्वारा स्वयं व उसके परिजनो के नाम से इस्ट्राग्राम व फेसबुक पर फर्जी आई.डी. बनाकर आवेदिका व परिवारजनो के अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील पोस्ट , फोटो वायरल कर लोक लज्जा एवं सामाजिक प्रतिष्ठा धुमिल करने संबंध रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली

मंदसौर पर अपराध क्रमांक 225/2023 धारा 509 , 292 भादवि एवं धारा 67 ( ए ) आई.टी. एक्ट का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया ( भा.पु.से. ) द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए महिला संबंधी अपराध में तत्काल संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु शहर कोतवाली मंदसौर तथा सायबर सेल मंदसौर के आदेशित किया गया । उपरोक्त आदेश के तारतम्य मे श्री गौतम सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर व श्री सतनाम सिंह

नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में श्री अमित सोनी निरीक्षक थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली मंदसौर व साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक श्री जितेंद्र सिसोदिया द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए टीम के माध्यम से पोस्ट किए गए सभी पोस्ट के यूआरएल प्राप्त किए गए और उनके आधार पर मोबाइल धारकों का पता लगाया गया जो मनासा के ही रहने वाले ज्ञात हुए यह भी जानकारी साइबर द्वारा उपलब्ध कराई गई की मनासा में फरियादियों की

रिश्तेदारी है उसी के पड़ोस में आरोपित रहते हैं और किसी पारिवारिक विवाद के चलते आरोपित ने परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से पहले सभी परिजनों को इंस्टाग्राम फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और उनके माध्यम से फरियादिया के परिवार के कई लोगों से उसका जुड़ाव हो गया पश्चात उसने प्रिया दिया के नाम की फेक आईडी बनाना शुरु कर दी और उनके माध्यम से अश्लील व

अपमानजनक टिप्पणी की जाने लगी इन्हीं आईडी पर फोटो भी करके प्रेषित की गई थी जिससे फरियादिया मानसिक रूप से काफी परेशान थी और संपूर्ण परिवार भी परेशान था बाद में आरोपित की जानकारी एकत्र की गई और थाने लाकर गहनता से पूछताछ की गई तथा साइबर सेल के माध्यम से तथ्यों के आधार पर विशिष्ट पूछताछ हुई

जो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बदले की भावना से यह करना बताया शेष तकनीकी जानकारियां जुटाकर कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपीया को मनासा जिला नीमच से गिरफ्तार किया गया । 01. रियलमी कंपनी का एण्ड्राईड मोबाईल फोन व सीमकार्ड 02. लावा कंपनी का एण्ड्राईड मोबाईल फोन व सीमकार्ड जप्तशदा 

समर कैंप में बच्चों ने सीखा मिट्टी के बर्तन बनाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.