24 शंखो की ध्वनि के साथ होगा नववर्ष का स्वागत

नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र का शुभारंभ कल बुधवार से हो रहा है। इस पावन अवसर का स्वागत घोड़ाडोंगरी नगर के वासियों द्वारा अलग ही ढंग से किया जाएगा । नव वर्ष की सुबह की शुभ बेला में 24 शंखो की ध्वनि के साथ नगर में ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

नगर के प्रमुख मार्गो से प्रभात फेरी का भ्रमण होगा। जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल होकर नव वर्ष और क्षेत्र नवरात्र प्रारंभ का स्वागत करेंगे। नगर में इस पावन अवसर का स्वागत करने के लिए नगरवासी अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर बंदनवार लगाकर आतिशबाजी करके और दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष का स्वागत करेंगे ।

चैत्र नवरात्र पर्व और नववर्ष के स्वागत को लेकर नगर के लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। नगर में जगह-जगह भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। आकर्षक विद्युत सज्जा कर लोगों ने अपने घरों को सजाया हुआ है।

तीर्थराज माथनकर ने बताया
बगडोना वासियों ने भी नव वर्ष के स्वागत के लिए बगडोना को आकर्षक विद्युत सज्जा, वंदनवार और भगवा ध्वज से सजा दिया है। बगडोना की आकर्षक विद्युत सज्जा देखते ही बनती है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.