आधे घँटे से सड़क पर पड़े थे घायल, घोड़ाडोंगरी के सुयश पोपली गुल ने पहुँचाया 20 किमी दूर जिला अस्पताल

रानीपुर बैतूल मार्ग पर आमढाना के समीप दो बाइक की आपसी भिड़ंत में घायल हुए नादू गांव के व्यक्ति को घोड़ाडोंगरी के युवा सुयश पोपली गुल ने 20 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय बैतूल अपने वाहन से ले जाकर भर्ती कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को रात 8:30 सुयश पोपली बैतूल से अपने वाहन से घोड़ाडोंगरी आ रहे थे । रास्ते में आमढाना के समीप दो बाईक की आपस में हुई टक्कर से सड़क पर घायल पड़े लोगों को दिखा और देखा की बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद हैं ।

उन्होंने तुरंत ही अपना वाहन रोककर वापस बैतूल की ओर मोड लिया और घायल को जिला अस्पताल बैतूल ले जाकर भर्ती कराया। जिससे उन्हें उपचार मिल सके । नगर के युवा सुयश सिंह पोपली अपनी ऐसी ही छवि के कारण जाने जाते हैं । जहाँ लोग ऐसे हादसे देखकर चुपचाप निकल लेते है। वही यह युवा ऐसा है कि जहां भी उन्हें लगता है कि लोगों को मदद की जरूरत है वह स्वप्रेरणा से ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद कर समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.